Advertisment

इस तरह से और इस समय पीएं Green Tea, भरपूर मिलेगा फायदा

अक्सर लोगों को ग्रीन टी पीने का सही समय नहीं पता होता. न ही ग्रीन टी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए. आजकल लोगों के बीच ग्रीन टी पीने का चलन काफी बढ़ गया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
green

भरपूर मिलेगा फायदा ( Photo Credit : medicslexpress)

Advertisment

आजकल लोग दूध की चाय से ज्यादा ग्रीन टी( Green Tea) का ज्यादा सेवन करते हैं. लेकिन अक्सर लोगों को ग्रीन टी पीने का सही समय नहीं पता होता. न ही ग्रीन टी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए. आजकल लोगों के बीच ग्रीन टी पीने का चलन काफी बढ़ गया है, जो लोग वजन घटाना चाहते हैं या फिट रहना चाहते हैं वो दिन में 1-2 बार ग्रीन टी जरूर पीते हैं.  ग्रीन टी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है. हालांकि ग्रीन टी सबहि को डाइजेस्ट नहीं होती. क्या आपको पता है कि ग्रीन टी को पीने का भी एक सही समय है. तो चलिए जानते हैं कैसे पीनी चाहिए ग्रीन टी. 

यह भी पढ़ें- जल्दी से घटना है वजन, तो पीएं टेस्टी Black Cold Coffee

ग्रीन टी पीने का सही समय और तरीका 

ग्रीन टी और खाने के बीच कम से कम 1 घंटे का अंतर होना चाहिए. खाना खाने से 1 घंटा पहले आप ग्रीन टी पी सकते हैं.
ग्रीन टी में टैनिन होता है,इसलिए खाना खाने के पहले ग्रीन टी न पीएं. 
सुबह खाली पेट ग्रीन टी न पीएं. और अगर पी रहे हैं तो सतह में कुछ न कुछ खाएं. 
कैफीन का ज्यादा सेवन करने से उलटी, दस्त, या एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. 
राटा में सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन न करें. 
आप सुबह शाम दोनों समय ग्रीन टी पी सकते हैं. 
ग्रीन टी में दूध या चीनी डालकर न पीएं, ऐसा करने से आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में जरूर खाएं लीची, वजन घटाने से लेकर स्किन को भी होगा फायदा

Source : News Nation Bureau

latest health news trending news green tea benefits green tea for weight loss health check green tea weight loss how to make green tea green tea fat burn green tea banane ka tarika
Advertisment
Advertisment