इस बर्तन में पानी पिएंगे रोज, नहीं लेना पड़ेगा दवाइयों का डोज

तांबे के बर्तन में पानी पीने से वजन घटाने में बेहद मदद मिलती है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है. तो, बस तांबे के बर्तन में रात को पानी भरकर रख दीजिए. इस बर्तन का पानी बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करता है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Copper Vessel Benefits

Copper Vessel Benefits( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पानी पीना हेलथ के लिए अच्छा होता है. ये तो सब जानते है लेकिन, पानी किस बर्तन में पिएं. इसका ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि आजकल लोग कभी प्लास्टिक तो कभी कांच हर किसी बर्तन में पानी पी लेते हैं. वहीं घरवाले इसके उलट हमेशा कहते रहते हैं, कि तांबे के बर्तन में पानी पीओ. इसमें पानी पीने के बड़े फायदे होते है. लेकिन, आजकल के बच्चे सुनते कहां है. उन्हें तो बस अपनी बॉटल्स वगैराह में पानी पीना पसंद आता है. लेकिन, अगर हम आपको इसके कुछ अनसुने फायदे बता दें. तो शायद आप भी जल्दी ही इसमें पानी पीना शुरू कर देंगे. तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए फटाफट से देखिए तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे. 

                                    publive-image

तांबे के बर्तन में पानी पीने से वजन घटाने में बेहद मदद मिलती है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है. तो, बस तांबे के बर्तन में रात को पानी भरकर रख दीजिए. इस बर्तन का पानी बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करता है. ये डाइजेस्टिव सिस्टम को सही करके बुरे फैट को बॉडी से बाहर निकालता है. साथ ही तांबे के बर्तन में रखा गया पानी इसमें पैदा होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके पानी को पूरी तरह से प्योर (pure) करता है. 

                                     publive-image

तांबे में कई एंटी-ऑक्सिडेंट्स (anti-oxidants) मौजूद होते है. जो फेस की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को खत्म करने का काम करते हैं. इसके अलावा ये आपकी स्किन की फाइन लाइन्स को बढाने वाले सबसे बड़े कारण यानि कि फ्री रेडिकल्स (free radicals) से बचाकर स्किन पर एक सेफ लेयर बनाता है. जिसकी वजह से आप लंबे समय तक जवान रहते हैं. इस बर्तन में रखा गया पानी बढ़ती उम्र के असर को कम करता है. क्योंकि बढ़ती उम्र का असर सबसे ज्यादा फेस पर ही नजर आता है. इसकी एंटी-एजिंग क्वालिटीज स्किन रिलेटिड सभी प्रॉब्लम्स को दूर करके स्किन पर चमक भी लाती है. 

                                     publive-image

तांबे के बर्तन में पानी पीने का एक फायदा ये भी है कि ये स्टमक से जुड़ी प्रॉब्लम्स को भी कम करने में मदद करता है. पेट में किसी भी तरह की दिक्कत में तांबे का पानी पीना बेहद फायदेमंद होता है. रोजाना इसका इस्तेमाल करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्‍ज जैसी प्रॉब्लम्स से आपको छुटकारा मिल सकता है. तांबे का एक फायदा दिमाग को भी होता है. दिमाग को तेज करके उसे एक्टिव रखने में तांबे का पानी बहुत मदद करता है. इसे रोज पीने से दिमाग तेज होने लगता है. इसलिए, जितना हो सके इसे रोज पीना चाहिए. 

                                      publive-image

तांबे के बर्तन में पानी पीने से हार्ट भी हेल्दी रहता है. साथ ही ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करके खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा ये हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है. रोजाना इसके पानी को पीने से थायरॉइड ग्लैंड (thyroid gland) से जुड़ी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं. तांबे में कुछ एंटी-बैक्टीरियल क्वालिटीज होती हैं. जिसकी वजह से कभी भी लगी हुई चोट के जख्म जल्दी भर जाते हैं. साथ ही ये पानी इसलिए भी पिया जाता है ताकि इम्मयूनिटी को स्ट्रोंग रखा जा सके. 

HIGHLIGHTS

  • तांबे के बर्तन में पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • तांबे के बर्तन में पानी पीने से हार्ट भी हेल्दी रहता है.
  • पेट में किसी भी तरह की दिक्कत में तांबे का पानी पीना बेहद फायदेमंद होता है.
benefits of copper water copper benefits copper vessel drinking water in copper vessel copper vessel water copper bottle benefits health benefits of copper water copper water bottle copper water benefits benefits of drinking water from copper vessel benef
Advertisment
Advertisment
Advertisment