Advertisment

ज्यादा पपीता खाते हैं तो हो जाए सावधान, आपको हो सकती है कई बिमारियां

पपीता में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है। इसके सेवन से वजन कम होता है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पपीता खाने से आप गंभीर बिमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ज्यादा पपीता खाते हैं तो हो जाए सावधान, आपको हो सकती है कई बिमारियां
Advertisment

कई लोग पपीता खूब खाते हैं। पपीता में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है। इसके सेवन से वजन कम होता है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पपीता खाने से आप गंभीर बिमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

आइए आज हम आपको बताते हैं कि ज्यादा पपीता खाने से क्या नुकसान हो सकता है

1-जो पपीता कैंसर से लेकर ब्‍लड वेसेल डिस्‍ऑर्डर तक के लिए फायदेमंद है वही इसके अत्‍यधिक सेवन से किडनी में पथरी की हो सकती है क्योंकि पपीते में विटामिन सी की मात्रा अदीक होती है।

2-पपीते में पपाइन और बीटा कैरोटीन नामक पदार्थ होते हैं। माना जाता है कि इससे पीलिया और अस्‍थमा जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।

3-कच्‍चे पपीते में मौजूद लैटेक्‍स नाम के तत्व की वजह से गर्भाशय के सिकुड़ने की संभावना बनी रहती है, जिसके कारण गर्भपात या फिर समय से पहले प्रसव की संभावना बढ़ जाती है।

4-पपीते में पपेन नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो आपके शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
5-पपीते में मौजूद बीटा केरोटीन त्वचा के रंग को प्रभावित करता है। इससे आपका रंग पीला पड़ सकता है।

Source : News Nation Bureau

health Papaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment