Advertisment

लंबे समय तक जीना चाहते हैं? तो खूब खाइए लाल मिर्च

लाल मिर्च से कोलेस्ट्रॉल कम होता है जिससे जिंदगी लंबी होती है। ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लंबे समय तक जीना चाहते हैं? तो खूब खाइए लाल मिर्च
Advertisment

क्या आप लंबे समय तक जीना चाहते हैं? तो खूब लाल मिर्च खाइए। इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है जिससे जिंदगी लंबी होती है। ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है।

शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि लाल मिर्च के सेवन से मृत्यु दर में 13 फीसदी की कमी आती है, जो मुख्यत: हृदय रोग या स्ट्रोक के कारण होती है। जो लोग नियमित रूप से तीखे लाल मिर्च का सेवन करते हैं, उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।

हालांकि शोधकर्ताओं को उस प्रणाली का पता नहीं चल पाया है, जिससे लाल मिर्च खाने से जीवन लंबा होता है।

ये भी पढ़ें: फल, सब्जियां व दूध के सेवन से बनाएं खुद को सेहतमंद

अमेरिका के वरमोंट यूनिवर्सिटी के मुस्तफा चोपान ने बताया, 'ट्रांसिएंट रिसेप्टर पोटेंसियल (टीआरपी) चैनल्स, जो कैप्सीचीन जैसे एजेंटों के प्राथमिक रिसेप्टर्स होते हैं, जोकि मिर्च का प्रमुख तत्व है। उसकी जीवनकाल को बढ़ाने में कोई भूमिका हो सकती है।'

चोपान ने बताया, 'माना जाता है कि कैप्सीचीन ही मोटापे को घटाने और धमनियों में रक्त प्रवाह को नियंत्रिण करने में सेलुलर और आणविक तंत्र में अपनी भूमिका निभाता है। साथ ही इसमें माइक्रोबियल विरोधी गुण होते हैं जो 'संभवत: आंतों के माइक्रोबायोटा में बदलाव कर अप्रत्यक्ष तौर पर उस व्यक्ति के जीवनकाल को बढ़ाने में योगदान करता है।'

मसालों और मिर्ची को शताब्दियों से रोगों के इलाज में लाभकारी माना जाता रहा है। इस शोध के लिए दल ने 16,000 अमेरिकियों का 23 सालों तक अध्ययन किया। यह शोध प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: गर्भावस्था में खान-पान का रखें ध्यान, जानें कैसा हो आपका आहार

Source : IANS

News in Hindi health tips Red Chilli
Advertisment
Advertisment
Advertisment