Advertisment

सोने से पहले इन चीज़ों को खाना बन सकता है आपके लिए खतरा

बिना सोचे समझे कुछ लोग सोने से पहले किसी भी चीज़ का सेवन कर लेते हैं. खासतौर पर फैटी और ऑयली आहार खाने के लिए मना किया जाता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
noodles

खाना बन सकता है आपके लिए खतरा ( Photo Credit : foodandwine)

Advertisment

रात में सोने से पहले बहुत लोगों की आदत होती है कुछ खा कर सोने की. या तो उसमे स्नैक्स शामिल होता है या फिर कोई फल. बिना सोचे समझे कुछ लोग सोने से पहले किसी भी चीज़ का सेवन कर लेते हैं. खासतौर पर फैटी और ऑयली आहार खाने के लिए मना किया जाता है.  इससे आपका पाचन बिगड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि सोने से पहले किन चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए ताकि आप आने वाली बीमारियों से खुद को बचा सके. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में जरूर खाएं लीची, वजन घटाने से लेकर स्किन को भी होगा फायदा

- रात में सोने से पहले नींबू, संतरा या फिर खट्टे फलों का सेवन करने से बचें. इससे आपको अपच, गैस की परेशानी हो सकती है. 

- सोने से पहले डार्क चॉकलेट का सेवन न करें. दरअसल, डार्क चॉलकेट का सेवन करने से आपका माइंड एक्टिव हो जाता है जिससे नींद आने में परेशानी हो सकती है. 

- मसालेदार खाना रात में न खाएं. ज्यादा मसालेदार खाना खाने से आपको पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. ज्यादा मसालेदार खाना खाने से शरीर में गर्मी पैदा होती है. 

- रात के खाने में टमाटर का इस्तेमाल करने से बचें. रात में टमाटर खाने से आपको गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- बच्चे हो रहे हैं Heatstroke का शिकार, इन तरीकों से रखें उनका ख्याल

Source : News Nation Bureau

health Summer Health Tips summer healthy food summer health drinks healthy summer drinks health tips to stay healthy this summer
Advertisment
Advertisment