Advertisment

वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, त्वचा में प्रोटीन की कमी से होता है एक्जिमा

एक शोध में पाया है कि त्वचा में एक खास प्रोटीन की कमी के कारण एक्जिमा या खाज होता है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, त्वचा में प्रोटीन की कमी से होता है एक्जिमा

एक्जिमा

Advertisment

हाल ही में वैज्ञानिकों ने किए एक शोध में पाया है कि त्वचा में एक खास प्रोटीन की कमी के कारण एक्जिमा या खाज होता है। एटोपिक एक्सिमा (चकत्ते वाली खुजली) त्वचा की एक आम स्थिति है और अक्सर यह बच्चों में उनके जीवन के पहले साल में पायी जाती है।

यह बच्चों के बड़े होने पर भी बनी रहती है। इसके गंभीर प्रभाव के रूप में स्वास्थ्य और नींद संबंधी विकार सामने आते हैं।

शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि प्रोटीन फिलाग्रीन के प्रभाव से त्वचा के दूसरे प्रोटीनों व कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है, नतीजतन खाज हो जाती है।

और पढ़ें: नाइट शिफ्ट में लगातार काम करने से आपका लीवर कर सकता है विद्रोह...आपको घेर सकती हैं कई बीमारियां

इंग्लैंड के न्यूकैसल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निक रेनॉल्डस ने कहा, 'हमे पहली बार पता चला है कि फिलाग्रीन प्रोटीन की क्षति के कारण दूसरे प्रोटीन भी प्रभावित होते हैं जो एक्जिमा को जन्म देता है।'

उन्होंने कहा, 'इस अध्ययन से फिलाग्रीन प्रोटीन की कमी के महत्व का पता चलता है जिससे त्वचा के कार्यो में बाधा आ सकती है और कोई एक्जिमा से पीड़ित हो सकता है।'

इस शोध का प्रकाशन 'एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी' में किया गया। इस दल ने एक मानव प्रारूप प्रणाली विकसित की है। इस ड्राफ्ट से शोधकर्ता प्रोटीन और संकेत के रास्तों को जान सकेंगे।

और पढ़ें: वजन घटाने में मददगार है गुणों से भरपूर 'एवोकाडो'

Source : IANS

Protein Deficiency eczema filaggrin
Advertisment
Advertisment
Advertisment