Effect of Giloy: गिलोय इस समय काफी चर्चा में है. जब से वायरल बुखार, कोरोना आदि का असर बढ़ा है, गिलोय का सेवन लोगों ने बढ़ा दिया है. मार्केट में गिलोय की मांग तेजी से बढ़ी है. इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर बुखार कम करने तक गिलोय के तमाम फायदे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गिलोय के नुकसान भी होते हैं. कुछ लोगों को गिलोय का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए वरना उन्हें पछताना पड़ सकता है.
1. सर्जरी से पहलेः अगर आपकी सर्जरी होने वाली है तो आपको बिल्कुल भी गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए. सर्जरी से पहले गिलोय नुकसान कर सकता है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें कितनी कीमत में खरीद सकती हैं खिलाड़ियों को
2. ब्लड प्रेशरः लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसे मरीज अगर गिलोय का रस पीते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर और भी कम हो सकता है.
3. गर्भावस्थाः गर्भवतियों को भी गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए. यह उनके लिए नुकसान दायक हो सकता है.
4. अर्थराइजिसः रुमेटाइज अर्थराइटिस के मरीजों को भी गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए.
नोटः यहां आपको बता दें कि यह नुकसान प्राकृतिक चिकित्सकों से सामान्य बातचीत पर आधारित है. इसका कोई मेडिकल प्रमाण लिखित में नहीं लिया गया है.
Source : Sports Desk