गर्मी में गैस और एसिडिटी की परेशानी इन फलों को खा कर करें दूर

अगर इस गर्मी आप गैस या पेट सी जुड़ी किसी भी समस्या से निपटने के लिए कुछ फल या आयुर्वेदिक तरीका अपनाएंगे तो आपके लिए फायदा रहेगा.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
gas

इन फलों को खा कर करें दूर ( Photo Credit : goqii)

Advertisment

आजकल की अन्हेल्थी लाइफस्टाइल के चलते पेट से जुड़ी समस्या का सामना हर किसी को करना पड़ता है. इसमें गैस और एसिडिटी भी समस्याओं में से एक है जो आजकल सभी को रहती है.  गर्मी में गैस और एसिडिटी की समस्या से निपटने के लिए लोग दवाइयां लेते हैं. अगर इस गर्मी आप गैस या पेट सी जुड़ी किसी भी समस्या से निपटने के लिए कुछ फल या आयुर्वेदिक तरीका अपनाएंगे तो आपके लिए फायदा रहेगा. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फलों के बारे में जिनको आप पेट की समस्या होने पर खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फलों के बारे में जिनका सेवन करने से आप अपने पेट में हो रही गैस एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आपका Blood Group बताएगा Heart Attack आने का वक़्त, जानें किन ब्लड ग्रुप को है खतरा

केला- केला एक कंपलीट फूड होता है जिसमें की कैल्शियम और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है. अगर आपके पेट में गैस या एसिडिटी हुई है तो आप केले का सेवन कर सकते हैं. केला गैस और एसिडिटी दोनों में ही आराम दिलाता है. केले में मौजूद फाइबर गैस को कंट्रोल करने में मदद करता है. 

तरबूज - तरबूज गर्मियों में बहुत फायदा देता है. तरबूज खाने से पेट भरा महसूस होता है. जब खाना सही से पचता है तो ऐसे में गैस की समस्या नहीं हो पाती है और आपको गैस या एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है. 

कीवी- कीवी विटामिन सी का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.  इसमें डाइटरी फाइबर, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा पाई जाती है. कीवी के सेवन से आपको गैस या एसिडिटी की परेशानी में सहायता मिलती है. 

खीरा- खीरा गर्मियों में बहुत फायदा करता है. शरीर में पानी की कमी खीरे से पूरी  होती है.  इससे न सिर्फ आप को ठंडक मिलती है. साथ ही साथ पेट की जलन भी शांत हो जाती है.जब भी आपको गैस या एसिडिटी हो तब आप खीरे का सेवन कर सकते हैं. इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें- ब्रैस्ट कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों को भी खत्म करती है इस तरह की Chocolate

Source : News Nation Bureau

how to get rid of acidity Acidity Problem gas problem home remedies for acidity and gas problem acidity and gas problems acidity home remedis home remedies for gas and acidity
Advertisment
Advertisment
Advertisment