Advertisment

Excessive Sweating: कहीं आपको भी तो नहीं आ रहा जरूरत से ज्यादा पसीना, इस बीमारी का है संकेत

जीवन का सबसे बड़ा धन अच्छी सेहत को माना गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
excessive sweating causes of Diabetes

Excessive Sweating Is A Symptoms Of Diabetes( Photo Credit : File)

Advertisment

Excessive Sweating: जीवन का सबसे बड़ा धन अच्छी सेहत को माना गया है. हर कोई कमाने के लिए दिन रात मेहनत करता है. मौजूदा लाइफस्टाइल में सेहत हर काम के लिए समय है लेकिन सेहत के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसके बाद भी हमारा शरीर हमें कुछ ऐसे संकेत देता है जो समय रहते पहचान लिए जाएं तो हम फिट एंड फाइन रह सकते हैं. इन दिनों ब्लड शुगर की बीमारी काफी आम हो गई है. हर घर में डायबिटीज के मरीज मिल ही जाते हैं. वैसे तो इसके होने के पीछे कई कारण होते हैं. 

इसमें जेनेटिक समस्या भी है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जिन्हें पहचानकर आप इस बीमारी को समय रहते नियंत्रित कर सकते हैं. ऐसा ही एक लक्षण है पसीना. अगर आपको बीते कुछ समय से ज्यादा पसीना आ रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपको डायबिटीज से जकड़ लिया है. 

दुनिया में 42.2 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज के शिकार
बिगड़ी लाइफस्टाइल की सबसे बड़ी बीमारियों में डायबिटीज की गिनती होती है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मानें तो इस बीमारी ने पूरी दुनिया में परेशानी बढ़ा दी है. दुनिया में 42.2 करोड़ से ज्यादा लोग ब्लड शुगर की समस्या के शिकार हैं. 

यही नहीं वर्ष सिर्फ डायबिटीज के चलते 15 लाख लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसमें भी गौर करने वाली बात यह है कि अकेले भारत में दुनिया के कुल डायबिटीज पेशेंट का 17 फीसदी मरीज मौजूद हैं. जो डराने वाला आंकड़ा है. 

पसीना भी एक कारण
वैसे चिकित्सकों की मानें तो पसीना डायबिटीज का प्रमुख कारण नहीं हो सकता है. लेकिन कई मामलों में ये देखने में आया है डायबिटीज या ब्लड शुगर की समस्या से ग्रसित लोगों में पसीने की प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है. खास तौर पर पसीना पहले की तुलना में ज्यादा आने लगता है. कई बार तो पसीने में बदबू से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि डायबिटीज ने आपको अपनी गिरफ्त में ले लिया है. 

इसमें पैरों में भी पसीने के साथ बदबू आने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पैरों में ज्यादा पसीना आने के चलते बदबू आने लगती है और ये बदबू सिरके जैसी भी लग सकती है. ऐसा है तो डायबिटीज होने के चांस बहुत ज्यादा हैं. 

इस वजह से पसीना आता है ज्यादा
पसीना ज्यादा आने के पीछे जो बड़ी वजह होती है वो है ब्लड शुगर का संतुलन बिगड़ना. वैसे तो पसीना सभी को आता है किसी को कम तो किसी ज्यादा है. लेकिन एक शोध के मुताबिक 84 फीसदी मधुमेह के मरीजों को अन्य के मुकाबले ज्यादा पसीना आता है. 

ग्लूकोज की कमी की वजह से भी पसीना ज्यादा आने लगता है. दरअसल जब लोगों को डायबिटीज होती है तो वे शुगर लेवल को संतुलित करने के लिए दवा लेते हैं और इसी दवा से शरीर में शुगर कम होती है. ऐसे में शुगर और ग्लूकोज की कमी के कारण लोगों को पसीना ज्यादा आने लगता है. 

यह भी पढ़ें - High Cholesterol Control Tips: कोलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर में नहीं दिखता कोई संकेत, ऐसे लगाएं पता

हो जाएं सावधान
अगर आपको लगता है कि आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पसीना आ रहा है. या फिर आपके पैरों में से सिरके जैसी बदबू पसीने के चलते आ रही है तो आपको तुरंत डायबिटीज की जांच करवानी चाहिए. अगर आप पहले से ही मरीज है तो आपका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ है और अगर आपको पता नहीं है कि आप शुगर के मरीज हैं तो इस जांच में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा. उचित होगा कि आप अपने चिकित्सक से सलाह लेकर संबंधित दवा भी लें.

HIGHLIGHTS

  • जरूरत से ज्यादा आ रहा है पसीना तो हो जाएं सावधान
  • ज्यादा पसीना भी हो सकता है डायबिटीज का कारण
  • दुनिया के कुल डायबिटीज मरीजों में 17 फीसदी भारत से 

Source : News Nation Bureau

health news diabetes excessive sweating diabetes symptoms डायबिटीज ब्लड शुगर ब्लड शुगर लेवल diabetes sugar what is diabetes sugar patients
Advertisment
Advertisment
Advertisment