Advertisment

शरीर से जल्द घटानी है चर्बी, तो नाश्ते में करें इस चीज़ का इस्तेमाल

वजन कम करने के साथ साथ उन्हें पेट की चर्बी भी कम करनी होती है. अगर आप वजन और चर्बी दोनों कम करने की सोच रहे हैं तो आप अपने डाइट में रागी को शामिल कर सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
maxresdefault

नाश्ते में करें इस चीज़ का इस्तेमाल( Photo Credit : 24MANTRA)

बहुत लोगों को वजन कम करने की टेंशन रहती है. वजन कम करने के साथ साथ उन्हें पेट की चर्बी भी कम करनी होती है. अगर आप वजन और चर्बी दोनों कम करने की सोच रहे हैं तो आप अपने डाइट में रागी को शामिल कर सकते हैं. रागी एक ऐसा अनाज है  जिसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड और फाइबर काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्‍म को बूस्‍ट करता है. इसलिए अगर आप रागी को अपने डेली डाइट में शामिल करें तो आप हेल्‍दी खाना खा सकेंगे और आपको दिन भर भूख भी नहीं लगेगी. रागी चर्बी घटने में काफी मदद करता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना का देश पर बरसा कहर, इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा केसेस

वजन कम करने के लिए इस तरह करें रागी का सेवन

जानकारों के मुताबिक अगर आपको चर्बी कम करनी है तो आप नाश्ते से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आप सुबह रागी से बनी खिचड़ी, रागी की इडली, रागी का डोसा ब्रेकफास्ट में कर सकते हैं. आप चाहे तो उपमा या लड्डू भी खा सकते हैं जो रागी से बना होता है. 

रागी से बनाएं टेस्‍टी ड्रिंक

आप एक कप पानी में 1 चम्‍मच रागी आटा मिलाएं और इसे उबाल लें. अब इसे ठंडा करें और छाछ के साथ मिलाएं. आप इसमें धनिया का कूटा पत्‍ता, कटी हुई हरी मिर्च, भूना जीरा और काला नमक मिलाकर पियें.

Advertisment

रागी के फायदे

-रागी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

-एनीमिया यानी कि खून की कमी को दूर करता है.

-हड्डियों को मजबूत बनाता है.

- वजन और चर्बी कम करता है 

- एसिडिटी और कब्ज़ की समस्या कम करता है 

- रागी डाईबेटिस मरीज़ोक के लिए भी है क्योंकि ये शुगर लेवल कंट्रोल करता है.

यह भी पढ़ें- बॉडी के साथ दिमाग को भी करें Detox, बस करें ये काम

Source : News Nation Bureau

lose weight weight losing weight weight loss drink how to lose weight weight loss tips that work
Advertisment
Advertisment