Advertisment

दिन भर महसूस होती है थकावट, तो शरीर में इस चीज़ की है कमी

आज कल की हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी है. आज कल की लाइफस्टाइल में गलत खान पान की वजह से लोगों के गिर में कमज़ोरी आती जा रही है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
vitamin d

शरीर में इस चीक्स की है कमी ( Photo Credit : istock)

Advertisment

आज कल की लाइफस्टाइल में हड्डियों की मज़बूती बहुत जरूरी है. आज कल की हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी है. आज कल की लाइफस्टाइल में गलत खान पान की वजह से लोगों के गिर में कमज़ोरी आती जा रही है. विटामिन डी से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर बीमारियों से दूर रहता है. कुछ लोगों को ये पता ही नहीं चल पाता है कि शरीर में विटामिन डी की कमी हो रही है. अगर आपको बहुत ज्यादा थकान, कमजोरी और हड्डियों में दर्द की समस्या रहती है तो ये विटामिन डी की कमी हो सकती है. अगर आपको सोने के बाद भी थकान होती है तो इसका मतलब है कि आपकी इम्यूनिटी कमज़ोर है. तो चलिए जानते हैं की विटामिन डी की कमी से और क्या क्या हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Mental Stress को करना है दूर तो रात में सोने से पहले पैरों के साथ करें ये काम

विटामिन डी की कमी के लक्षण

आप विटामिन डी की कमी के बारे में टेस्ट के जरिए भी पता लगा सकते हैं, लेकिन इस संकेतों से भी विटामिन डी की कमी को समझा जा सकता है.  

1 विटामिन डी की कमी होने पर पीठ में दर्द होने लगता है.
2 आपको डिप्रेशन और मन में उदासी छाई रहेगी. 
3 अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या सफेद हो रहे हैं तो ये विटामिन डी की कमी है.
4 अगर हड्डियों में दर्द होने लगे तो ये विटामिन डी की कमी के संकेत हैं. 
5 विटामिन डी की कमी से पूरे दिन सुस्ती और आलस महसूस होता है.  
6 शरीर में विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमज़ोर होती है. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में जरूर खाएं लीची, वजन घटाने से लेकर स्किन को भी होगा फायदा

Source : News Nation Bureau

vitamin d deficiency vitamin d sources vitamin d3 vitamin d3 benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment