Advertisment

शुरू हुआ Corona की चौथी लहर का तांडव ! इन राज्यों में Alert

पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 1054 नए केस आए हैं. जबकि इस दौरान 20 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
corona alert

इन राज्यों में किया गया अलर्ट ( Photo Credit : emagzine)

Advertisment

कोरोना वायरस( Corona Virus) एक बार फिर से भारत में दस्तक देने लगा है. देश के कुछ राज्यों से कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने भी आने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पिछले एक हफ्ते के दौरान हर रोज़ नए केसेस दर्ज किये जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 1054 नए केस आए हैं. जबकि इस दौरान 20 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में वैक्सीन भी तेजी से चलाई जा रही है. सरकार की तरफ से हर बार अपील है कि हर कोई बूस्टर डोस लगा लें. 

यह भी पढ़ें- कल से मिलेगा 18+ वालों को वैक्सीन का बूस्टर डोज, अब ये होगी Covishield, Covaxin की नई कीमत

जानकरों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई. हालांकि दिल्ली में अभी किसी के मौत की खबर सामने नहीं आई है. पिछले तीन दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. यहां शुक्रवार को 146 नए मामले आए थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.39 फीसदी पर थी.

दिल्ली में आया कोरोना -

गुरुवार को दिल्ली में 176 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.68 प्रतिशत थी. इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई थी. बुधवार को 1.12 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 126 मामले सामने आए और एक व्यक्ति ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,66,102 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,156 मरीजों की मौत हो  गई है. 

गुजरात में डेंजर -

कहा जा रहा है कि गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 34 नए मामले दर्ज किए गए. ये तीन सप्ताह में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. गुरुग्राम में 270 संक्रमित हैं, जबकि फरीदाबाद में 34 और सोनीपत में आठ एक्टिव केस हैं. प्रदेश में 30 मार्च को जहां 41 मरीज मिले थे और एक्टिव केस 290 थे.

केंद्र ने किया अलर्ट-

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र ने केरल( Kerala), दिल्ली( Delhi), हरियाणा( Haryana), महाराष्ट्र( Maharashtra) और मिजोरम( Mizoram) की सरकारों को चिट्ठी लिखी है. इसमें स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से सतर्कता बढ़ाने और संक्रमण की दर बढ़ने पर नजर रखने को कहा है.चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने रेखांकित किया कि जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं वहां नियमित निगरानी रखी जाए. 

यह भी पढ़ें- कोरोना का नया वैरिएंट XE इस तरह से करता है असर, जानिए क्या हैं लक्षण

Source : News Nation Bureau

breaking news hindiToday coronavirus trending news Coronavirus in India Coronavirus disease coronavirus cases in india China Coronavirus Update coronavirus cases today health check corinavirus latest on coronavirus
Advertisment
Advertisment