कोविड-19 टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को शुरू करने के लिए पांच सरकारी और तीन निजी अस्पतालों की पहचान की गई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह जानकारी दी. सावंत ने यह भी कहा कि गोवा में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा, जो सोमवार को होने वाला है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन
सावंत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित विभागों की बैठक होगी. गोवा सरकार ने पहले से ही पांच सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहचान की है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- BJP कर रही अन्नदाता का अपमान
टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए एपेक्स गोवा मेडिकल कॉलेज, दो जिला अस्पताल और तीन निजी अस्पताल, मणिपाल अस्पताल, विक्टर अपोलो अस्पताल और हेल्थवे अस्पताल शामिल हैं. टीकाकरण के पहले दौर के लिए लगभग 19,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की पहचान पहले ही की जा चुकी है.
Source : IANS