Good News: कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में जुटे भारतीय वैज्ञानिक

टीका विकसित करने वाली भारत की सर्वोच्च संस्था नेशनल इंस्टीस्ट्यूट आफ इम्यूनोलोजी (NII) ने इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टॉप टेन वैज्ञानिकों की टीम बनाई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Amulya K Panda

वैज्ञानिक अमूल्य के पांडा के नेतृत्व में टीम कर रही टीका विकसित.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दुनिया को तबाह करने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ते हुए भारतीय वैज्ञानिक (Scientists) इसका टीका (Vaccine) विकसित करने में दिन-रात जुटे हुए हैं. टीका विकसित करने वाली भारत की सर्वोच्च संस्था नेशनल इंस्टीस्ट्यूट आफ इम्यूनोलोजी (NII) ने इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टॉप टेन वैज्ञानिकों की टीम बनाई है. जीवनरक्षा से जुड़े कई टीकों के विकास में योगदान देने वाले एनआईआई के डायरेक्टर डॉ. अमूल्य के पांडा ने कहा, 'यह मेरे करियर की सबसे कठिन चुनौती है. हम लोग इस खतरनाक वायरस बीमारी का हल खोजने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. टीका विकसित करने का काम शुरू हो चुका है.'

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने देशभर के RJ से की बातचीत, कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने का लिया वादाCoronavirus Updates

कैंसर का टीका तैयार किया था
पांडा की टीम इससे पहले कैंसर का टीका विकसित कर चुकी है जिसका ट्रायल चेन्नई में अंतिम चरण में है. एनआईआई ने इससे पहले लेप्रोसी और टीबी का टीका विकसित किया था जिसकी दुनिया भर में सराहना हो चुकी है. एनआईआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और यह इंडियन कॉउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के संरक्षण में काम करती है. इसके साथ ही यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर काम करती है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस और वैश्विक मंदी को लेकर IMF चीफ ने दिया बड़ा बयान, कही ये डराने वाली बात

कोर टीम कर रही रिसर्च
कोविड-19 के टीके के विकास संबंधी पहली बार खुलासा करते हुए पांडा ने कहा, 'एक कोर टीम बनाई गई है जिसमें विभिन्न फील्ड के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. वे टीके का विकास करने के लिए एक कांप्रिहेंसिव रिसर्च करेंगे. एनआईआई देश सेवा के लिए समर्पित है और संकट की घड़ी में दिन-रात जुटी हुई है.' कोविड-19 के उपचार के लिए टीका या दवा के विकास के विकास की बात हो या दवा की तरह क्लोरोक्वीन, वैज्ञानिक जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का 79 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन

ठीक हुए लोगों की एंटीबॉडी बनेगी आधार
आईआईटी चेन्नई से एम.टेक और आईआईटी दिल्ली से डाक्टरेट डा. पांडा ने कहा, 'भारत में वायरस से संक्रमित कई लोग ठीक हो गए है. हम देखेंगे कि उनके एंटीबाडी ने किस तरह वायरस का मुकाबला किया. इसी तरह हम वायरस के प्रकार को भी देखेंगे. यह भी हो सकता है कि जर्मनी या इटली या चीन से आने वाले भिन्न स्ट्रेन हो. इस वक्त इन सभी चीजों को बताना मुश्किल है.'

यह भी पढ़ेंः Horoscope, 28 March: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 28 मार्च का राशिफल

कोरोना वायरस की संरचना बदल रही तेजी से
कोरोना वायरस के विचित्र व्यवहार के संदर्भ में डा. पांडा ने कहा, 'ज्यादातर वायरस की संरचना फिक्स होती है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस अपनी संरचना तेजी से बार-बार बदलती है और इस तरह उसको लक्ष्य कर टीका विकसित करना आसान नहीं है. यह पोलियो वायरस की तरह नहीं है जिसमें में लक्षित टीका वर्षो तक काम करती है. कोरोना का टीका विकसित करना चैलेजिंग है इसमें कुछ वक्त लगेगा. हमें इस काम में आईसीएमआर और अन्य सरकारी संस्थानों से सहयोग मिल रहा है.' उन्होंने कहा, 'जब हम टीका विकसित करते हैं तो यह तीन चरणों से गुजरता है. जब यह बनकर तैयार हो जाता है तो पहले चूहे पर इसका परीक्षण किया जाता है, फिर खरगोश पर और फिर बंदर पर. इसके बाद अंतिम चरण में मानव पर इसका परीक्षण किया जाता है.'

HIGHLIGHTS

  • भारतीय वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में दिन-रात जुटे.
  • एनआईआई ने इससे पहले लेप्रोसी और टीबी का टीका विकसित किया था.
  • चुनौती यह कि कोरोना वायरस अपनी संरचना तेजी से बार-बार बदल रहा है.
PM Narendra Modi covid-19 corona-virus Indian Scientists vaccine Corona Virus Lockdown Amulya K Panda NII
Advertisment
Advertisment
Advertisment