Advertisment

दिल रहेगा स्वस्थ और डाइजेशन रहेगा बरकरार, लगाना होगा घर में ये पौधा एक बार

लहसुन के बिना कोई भी सब्जी बनाना अधूरा लगता है. घर में लहसुन कौ पौधा लगाने के कई फायदे होते है. इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लामेट्री क्वालिटीज मौजूद होती है. जो स्टमक से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करती हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Benefits of garlic plant

Benefits of garlic plant( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

भारत जैसे देश में लहसुन और प्याज ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल हर खाने में किया जाता है. इनके बिना तो जैसे उनका खाना ही अधूरा होता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि जितना फायदा लहसुन पहुंचाता है. उतना ही फायदा लहसुन का पौधा भी देता है. वो ऐसे कि लहसुन के पौधे के पत्ते कई बीमारियों में फायदा पहुंचाते है. फायदे बता देते है जिससे कि आप भी अपने घर में लहसुन का पौधा जल्दी लगा लें क्योंकि इसके बेनिफिट्स ही इतने कमाल के है. पहले आपको इसके फायदे बता देते है फिर लगाने का तरीका भी बता देंगे. 

                                     publive-image

डाइजेशन 
लहसुन के पत्तों में एंटी-इंफ्लामेट्री क्वालिटीज मौजूद होती है. जो स्टमक से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करती हैं. इससे डाइजेशन अच्छा होता है और ब्लोटिंग की प्रॉब्लम भी नहीं होती. लहसुन के पत्तों में जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक क्वालिटीज मौजूद होती है वो स्टमक में बैक्टीरिया के बैलेंस को बनाए रखती है और मेटाबोलिज्म को भी बेहतर करती है. 

                                    publive-image

हार्ट हेल्थ 
लहसुन के हरे पत्तों में एक्टिव एलिमेंट एलिसिन बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाता है. हाई बल्ड प्रेशर की प्रॉब्लम में भी इसे लेने से काफी फायदा मिलता है. इसे लेने से हार्ट डिजीजिज और स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है. लहसुन के पत्तों की चाय पीना भी बॉडी को बहुत फायदा पहुंचाता है. इसे खाने में डालकर भी खाया जा सकता है. 

                                    publive-image

ब्लड सर्क्युलेशन
लहसुन के पत्तों का विटामिन C बॉडी में आयरन के एब्जॉर्पशन में मदद करता है. इससे रेड ब्लड सेल्स की क्वांटिटी बढ़ जाती है और बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है.

                                     publive-image

बॉडी को डिटॉक्स करें
लहसुन के पत्तों को खाना बॉडी को डिटॉक्स करने में मददगार होता है. इसके लिए लहसुन के पत्तों को उबालकर इसके पानी को पीना चाहिए. लहसुन के पत्तों को चबाकर खाने से भी फायदा मिलता है. 

                                     publive-image

लहसुन का पौधा लगाने का तरीका  
आप किचन गार्डन में लहसुन का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है. इसे लगाने के लिए सबसे पहले लहसुन के बीज को बिना सिले हुए अलग कर लें. फिर गमले में मिट्टी डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. अब, लहसुन के बीजों को गमले की मिट्टी में तीन से चार इंच की गहराई में डाल दें और मिट्टी को ऊपर से दबा दें. बीज लगाने के बाद खाद को ऊपर से डाल दें. इसमें जैविक खाद या फिर कंपोस्ट खाद का ही इस्तेमाल करें. फिर, पौधे को रोज धूप लगाएं और पानी देना बिल्कुल ना भूलें. जब बीज में स्प्राउट्स आने लगे तो इसमें खाद डाल दें और रोजाना पानी देते रहे. आपका लहसुन का पौधा 2 से 3 महीने के अंदर ही रेडी हो जाएगा.

Garlic Benefits benefits of garlic for digestion benefits of garlic garlic plant Health Benefits of Garlic plant Uses Of Garlic benefits of garlic for heart
Advertisment
Advertisment
Advertisment