Advertisment

Health Tips: सर्दी-जुकाम हो तो न खाएं ये चीजें, वर्ना बढ़ सकती है मुसीबत

Health Tips for Cold and Cough : ठंड का मौसम आते ही तमाम बीमारियां हमें घेरने लगती हैं. सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां आम हो जाती हैं. लेकिन हमारी लापरवाही से जो आम बीमारियां हैं, वो घटने की जगह ज्यादा परेशान करने लगती हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Health Tips

Health Tips ( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

Health Tips for Cold and Cough : ठंड का मौसम आते ही तमाम बीमारियां हमें घेरने लगती हैं. सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां आम हो जाती हैं. लेकिन हमारी लापरवाही से जो आम बीमारियां हैं, वो घटने की जगह ज्यादा परेशान करने लगती हैं. यही वजह है कि लंबे समय की बीमारी से हमारे इम्यूनिटी सिस्टम पर असर पड़ने लगता है. ऐसे में हमें कुछ खास चीजों का ध्यान रखने भर से छोटी-मोटी समस्याओं से निजात मिल सकती है. बस, हमें इतना करना है कि खासी और जुकाम-बुखार की स्थिति में कुछ तीजों के सेवन को लेकर सावधानी बरतनी है. 

फ्रीज में रखी चीजों के इस्तेमाल से बचें

सर्दियों में सबसे पहला काम ये करें कि आप ठंडी चीजों के सेवन से बचें. फ्रीज में रखी हुई चीजों से दूरी बरतें. क्योंकि कुछ तीजों की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में ककड़ी-टमाटर जैसी सब्जियां भी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा आपको चावल के सेवन से भी बचना चाहिए. चावल खाने से बलगम की परेशानी भी बढ़ जाती है. ऐसे में ठंडी तासीर की वजह से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video: नेपाल विमान हादसे का Live Video Viral, युवक ने किया था फेसबुक लाइव

चाय-कॉफी के साथ इन चीजों से भी बनाएं दूरी

सर्दी और कफ होने की सूरत में आपको चाय और कॉफी से भी दूरी बनानी चाहिए. कॉफी में पाई जाने वाली कैफीन की वजह से खांसी की पेरशानी बढ़ सकती है. जिसकी वजह से गला सूखने लगता है. ऐसे में खांसी होने पर आपको कॉफी से दूरी बनानी चाहिए. इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट से भी आपको दूरी बनानी होगी. खासकर घी और दही जैसी चीजों से. दही की तासीर काफी ठंडी होती है. ऐसे में आपके शरीर में कफ बनने लगता है. वहीं, प्रोसेस्ड फूड से भी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है. जिसकी वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोल्ड और कफ में कुछ चीजों को करें अवॉइड
  • फ्रीज में रखी हुई चीजों से बनाए रखें दूरी
  • चाय-कॉफी से भी बचें, वर्ना बढ़ेगी दिक्कत
health tips जुकाम Cold and Cough सर्दी
Advertisment
Advertisment