Advertisment

Health Tips: हड्डियों को करे मजबूत और इम्यूनिटी को करे बूस्ट, बड़े कमाल का है ये जूस

सर्दियों में सबको गर्म चीजें खाना-पीना पसंद होता है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि इस मौसम में गन्ने का जूस पीना हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. तो, आप इसे आज से ही पीना शुरू कर देंगे. तो, चलिए फटाफट से इसके फायदों की लिस्ट पर नजर डाल लें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Health Benefits of Sugarcane Juice

Health Benefits of Sugarcane Juice( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों में लोगों को गर्मा-गर्म चीजें खाना-पीना बेहद पसंद होता है. इसी वजह से लोग सर्दियों में बाकी चीजों की क्वांटिटी बढ़ाकर पानी पीना कम कर देते है. अब, ऐसे में कोई कह दे कि सर्दियों में ठंडा-ठंडा गन्ने का जूस (sugarcane juice) पी लो. तो, नाम सुनते ही ठंड लगने लगेगी. पीना तो बहुत दूर की बात है. लेकिन, अगर आपको इसके हेल्थ बेनिफिट्स (health benefits of sugarcane juice) पता चल जाएं तो आप शायद इसे आज से ही पीना शुरू कर देंगे. जी हां, सर्दियों में भी गन्ने के जूस पीने के कई फायदे होते है. फायदे तो हम बता देंगे लेकिन बस पीते वक्त ये याद रहे कि इसे थोड़ी धूप में ही पिएं. अब, सर्दियां है तो बिना बर्फ का हो तो ज्यादा अच्छा है. अब, चलिए फटाफट से इसे पीने के फायदों की लिस्ट पर नजर डालते है. 

                                               publive-image

सर्दियों में गन्ने के जूस पीने के फायदे 

                                              publive-image

इम्यूनिटी बढ़ाए
जल्दी बीमार पड़ना, हर वक्त स्ट्रेस महसूस करना, जरा-सी मेहनत करने से सांस फूलना और बॉडी में पेन रहने जैसी दिक्कत होने पर गन्ने का रस जरूर पीना चाहिए. ये सारे सिंप्टम्स कमजोर इम्यून सिस्टम के होते हैं, जिसे गन्ने का रस बूस्ट कर सकता है. इसलिए, अगर आप रोजाना गन्ने का जूस पीते हैं तो आपकी इम्यूनिटी (benefits of sugarcane juice for immunity) को बढ़ने में मदद मिलेगी.  

                                             publive-image

हड्डियों को करे मजबूत 
गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉसफोरस, आयरन और पोटेशियम मौजूद होता है जो बॉडी की हड्डियों को मजबूत (benefits of sugarcane juice for bones) बनाने में मदद करता है.

                                           publive-image

लिवर के लिए लाभदायक 
अगर किसी इंसान को पीलिया होने पर गन्ने का जूस पिलाया जाता है तो ये उसके लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है. ये लीवर से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करता है और लीवर की सही तरीके से काम करने में मदद करता है. गन्ने का रस आपकी किडनी और लीवर के काम को बढ़ावा देने और UTI इंफेक्शन को रोकने में बेहद मददगार होता है.  

                                           publive-image

स्ट्रेस को करे दूर 
गन्ने में अच्छी क्वांटिटी में काइब्रोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम और एनर्जी ड्रिंक में मिलने वाली सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसी वजह से एक ग्लास गन्ने का रस आपकी बॉडी को एनर्जी से भरकर आपके स्ट्रेस को दूर करता है. स्ट्रेस को दूर करने के अलावा ये आपके डाइजेशन सिस्टम को भी हेल्दी रख सकता है.  

sugarcane juice benefits of sugarcane juice for liver health benefits of sugarcane juice benefits of sugarcane juice for bones sugarcane juice benefits Benefits Of Sugarcane Juice benefits of sugarcane juice for body hydration
Advertisment
Advertisment
Advertisment