Advertisment

खुल जाती है नींद आधी रात को, कहीं ये कारण तो नहीं सताते आपको

अगर आप भी रोजाना बीच रात में नींद खुलने और दोबारा गहरी नींद न आने से परेशान हैं तो ये कोई आम बात नहीं बल्कि किसी सीवियर डिजीज का साइन हो सकता है या फिर आपकी कुछ गलत आदतों का संकेत भी.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article

आधी रात में बार बार नींद खुलने के कारण ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकावट होना आम बात है और थकावट उतारने का सबसे आसान तरीका है एक अच्छी और गहरी नींद. लेकिन कई कारणों की वजह से ऐसा हो जाता है कि आप सोने तो जाते हैं मगर नींद ही नहीं आती या नींद आ भी जाए तो बार बार बीच बीच में टूटती रहती है. बार बार नींद खुलने और पूरी न होने की वजह से चिड़चिड़ाहट या फिर गुस्सा आने लगता है. क्योंकि एक बार नींद टूट जाने के बाद दोबारा नींद आना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आप धीरे-धीरे कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ये बीमारियां करती हैं चुपके से बॉडी पर वार, इलाज के लिए इन तरीकों को बनाएं आधार

अगर कभी-कभी नींद खुले तो नॉर्मल बात है. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा रोजाना हो रहा है तो आपको थोड़ा सा सतर्क होने की जरूरत है. दरअसल आपकी लाइफस्टाइल में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप नॉर्मल समझते हैं लेकिन वह आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में जिसके चलते आपको बार बार नींद खुलने की परेशानी से जूझना पड़ता है. 

स्ट्रेस 
आमतौर पर तनाव के कारण भी नींद खुल जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है. कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 17 प्रतिशत महिलाओं के नींद बार बार खुलने के पीछे का कारण तनाव होता है. जिनके बारे में उन्हें पता ही नहीं होता है. क्योंकि स्ट्रेस के लक्षण बहुत नॉर्मल होते हैं, जिनमें नेगेटिव थॉट्स, जरूरत से ज्यादा चिंता, एनर्जी की कमी और शरीर में दर्द शामिल हैं.

                                             publive-image

सोशल मीडिया 
अगर आप सोने से पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो इसका फर्क भी आपकी नींद पर ज्यादा पड़ता है. आंखों में मोबाइल की लाइट पड़ने के कारण शरीर मेलाटोनिन और स्लीप हार्मोन को बनने से रोकता है, जिसके कारण नींद में खलल पड़ता है.

                                          publive-image

एल्कोहाल लेना
अगर आप सोने से पहले थोड़ी क्वांटिटी में एल्कोहाल लेते हैं तो इससे आपको नींद आने में मदद मिलती है. लेकिन इसे ज्यादा पीने से नींद को बढ़ावा देने वाले केमिकल एडिनोसिन का प्रोडक्शन शरीर में बढ़ जाता है, जिसकी वजह से व्यक्ति की रात में बार-बार नींद खुल जाती है.

                                         publive-image

स्लीप एप्निया
ये नींद से जुड़ी बीमारी है जिसके चलते लोगों को कम नींद आती है और आधी रात में नींद खुल जाती है. इस रोग में व्यक्ति रात में बार-बार सांस लेना बंद कर देता है जो कुछ सेकंड से लेकर पूरे एक मिनट तक, जिसके कारण वह थोड़े समय के लिए जाग जाता है.

                                         publive-image

थायराइड 
थायराइड से ग्रसित मरीजों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. थायराइड के कारण हार्मोन इनबैलेंस हो जाते हैं, जिसके कारण नींद पर असर पड़ता है. जब थायराइड हाइपर एक्टिव होता है तो आपका दिल तेजी से काम करने लगता है, जिससे आपका एड्रेनालाईन हार्मोन बढ़ता है और आपको अनिद्रा और चिंता की समस्या का सामना करना पड़ता है.

HIGHLIGHTS

  • अच्छी सेहत के लिए जरूरी है 8  घंटे की नींद
  • स्लीप एप्निया के चलते होती है नींद की परेशानी 

health tips thyroid insomnia Healthy Lifestyle Tips Sleeping Tips Sleeping Facts Sleep Apnea Post Traumatic Stress Disorder
Advertisment
Advertisment
Advertisment