Advertisment

Health Tips: Omicron और Corona से खुद को है बचाना, इन बातों को जरूरी है ध्यान में रखना

देश में ओमिक्रॉन (omicron) और कोरोना (corona) का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से खुद को और फैमिली को बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें आपको नजरअंदाज (health tips) नहीं करना है.

author-image
Megha Jain
New Update
Health Tips

Health Tips( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

देश में ओमिक्रॉन (omicron) और कोरोना (corona) का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इस खतरनाक वायरस से अब तक हजारों की संख्या में लोग चपेट में आ चुके हैं. वहीं कोरोना और ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. इन केसिज के बढ़ने की वजह से कई जगहों पर वीकेंड कर्फ्यू तो कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगने शुरू हो गए हैं. लेकिन, इन सबके बीच अगर आपको कोरोना और ओमिक्रॉन से खुद भी बचना (omicron varaint safety tips) है और अपनी फैमिली को भी बचाना है. तो, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ना सिर्फ ध्यान बल्कि उन्हें अपनाना भी जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें आपको कभी नजरअंदाज (coronavirus safety tips) नहीं करना है, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए ये बेहद जरूरी है. 

                                                          publive-image

सोशल डिस्टेंसिंग 
अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग का ख्यान नहीं रखते. तो, ऐसे में कोरोना से इंफेक्टिड होने के चांसिज बने रहते हैं. इसलिए, चाहें आप मेट्रो, दफ्तर में, मॉल में, दुकानों में कहीं भी और किसी में भी जा रहे हो. सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) को फॉलो करना बेहद जरूरी है. आपकी ये अच्छी आदत आपको कोरोना और ओमिक्रॉन (omicron health tips) दोनों से बचाए रखने में मदद कर सकती है. 

                                                         publive-image

डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करें 
कई लोग बीमार हो जाते हैं या उन्हें सर्दी-खांसी, जुकाम हो जाते हैं. जिन्हें वो छोटी-मोटी दिक्कत समझकर इग्नोर कर देते है. जो कि गलत है. ऐसे टाइम पर इस प्रॉब्लम (corona safety tips) को नजरअंदाज न करते हुए सबसे पहले खुद को आइसोलेट जरूर करें. उसके बाद डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करें.

                                                        publive-image

मास्क 
ओमिक्रॉन से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है. जिसके लिए दो साल से गर्वनमेंट कह रही है. बल्कि, न सिर्फ खुद मास्क पहने अपने बच्चों को भी पहनाएं. घर से बाहर जाते समय, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क (mask) जरूर पहनकर रखें. मास्क पहनने से काफी हद तक आप वायरस से बचकर रह सकते हैं.

                                                       publive-image

हाइजीन का रखें ध्यान
कोरोना हो या ओमिक्रॉन दोनों से बचने के लिए हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छे से धोना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप साबुन की मदद से हाथों (hygiene) को साफ करें या फिर हैंड सैनिटाइजर से साफ कर सकते हैं. इसके साथ ही बच्चों के हाथों को भी साफ करवाते रहें. 

health tips कोरोना health tips in hindi Omicron variant Social Distancing omicron omicron symptoms ओमिक्रॉन hygiene omicron health tips omicron variant safety tips omicron safety tips coronavirus safety tips corona safety tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment