What can cause all over body swelling: अगर आप को अचानक किसी दिन पूरे शरीर में सूजन महसूस हो, तो इसे इग्नोर न करें. पूरे शरीर में सूजन का मतलब है किसी गंभीर बीमारी की दस्तक. ऐसे में इसे इग्नोर करना आप पर भारी पड़ सकता है. खासकर, सर्दी के मौसम में. यूं तो शरीर पर सूजन कोई गंभीर बीमारी नहीं है. लेकिन पूरे शरीर पर सूजन का होना बेहद गंभीर बीमारी के दस्तक की सूचना जरूर है. ये लीवर फंक्शन के ठीक से न करने का संकेत भी हो सकता है, तो थायरॉयड की वजह से बढ़ी समस्या भी. ऐसे में इसे इग्नोर करने की जगह डॉक्टर से सलाह लें.
किस तरह की सूजन से रहें सावधान?
चेहरे के साथ हाथ-पैर में सूजन: अगर आपको चेहरे के साथ ही हाथ-पैर और शरीर के अधिकांश अंगों में सूजन नजर आ रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा आप तुरंत अपने पिछले एक सप्ताह की जीवनचर्या को भी याद करें. इस दौरान अगर आप बहुत व्यस्त रहे हों. आपने पानी का सेवन कम किया हो. आपके शरीर से पसीना न निकला हो, तो तुरंत पानी का सेवन शुरू कर दें. क्योंकि ये समस्या किडनी से जुड़ी हुई है. किडनी की शुरुआती समस्याएं तब दिखती है, जब शरी से हानिकारक तत्व पेशाब या पसीने की शक्ल में बाहर नहीं निकल पाते. इन हानिकारक तत्वों के शरीर में जमा होने ेस पूरे शरीर पर सूजन की समस्या दिख सकती है. इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें, साथ ही पानी की मात्रा को तुरंत बढ़ा दें.
ये भी पढ़ें : Finance Minister Nirmala Sitharaman के नाम बतौर वित्त मंत्री दर्ज है ये रिकॉर्ड
थायरॉयड/ दिल की बीमारी का संकेत
मोटापे की शक्ल में सूजन: अगर आपके शरीर में सूजन धीरे-धीरे बढ़ रही है और आपको लग रहा है कि आप मोटे हो रहे हैं. तो ये हाईपो थायरॉयरिडिज्म की वजह से हो सकता है. थायरॉक्सिन हार्मोन्स की कमी की वजह से ये समस्या सामने आती है. आम तौर पर लोग इसे मोटापे की तरह लेने लगते हैं. लेकिन तुरंत जांच कराने के बाद आप इस स्थाई समस्या से बच सकते हैं. इसके अलावा अगर जांघ और हाथ में सूजन नजर आ रही है तो ये दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- शरीर के हर हिस्से में आई सूजन को न करें इग्नोर
- सूजन कोई बीमारी तो नहीं, बल्कि ये गंभीर बीमारी का संकेत
- लीवर संबंधित बीमारी भी हो सकती है इसकी वजह