Heart Attack Tablet: पिछले कुछ दिनों में देश में हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासकर कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक के मामलों में जैसे बाढ़ सी आ गई है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि हार्ट अटैक जैसी बीमारी अब कम उम्र के लोगों के लिए भी आम हो गई है. ऐसे में इस जान लेवा बीमारी ने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को भी चिंता में डाल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक जैसी बीमारी को खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन इससे होने वाली मौत के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है. इसके लिए डॉक्टर्स एस्पिरिन नाम की दवाई लेने की सलाह देता हैं. डॉक्टरों का मानना है कि एस्पिरिन हार्ट अटैक से मौत की संभावना को काफी कम कर देती है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi School: गर्मी के चलते दिल्ली में समर वेकेशन की घोषणा, नोएडा-गाजियाबाद में भी स्कूल बंद
एक रिसर्च में सामने आया है कि चेस्ट पेन यानी सीने में दर्द के चार घंटे तक अगर एस्पिरिन ले ली जाए तो हार्ट अटैक से मौत के खतरे को कम किया जा सकता है. हार्वर्ड के टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में हुई रिसर्च में सामने आया कि छाती में अकड़न या दर्द के समय यदि एस्पिरिन ले ली जाए तो कई हजार लोगों की जान बजाई जा सकती है. दरअसल, हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. एक तरफ जहां फिजिकली फिट और एक्टिव रहने की सलाह दी जाती है, वहीं इसको लेकर कुछ जानकारी रखना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें - PM Modi on News Nation: आप 'न्यूज नेशन वाले और मैं 'नेशन फर्स्ट' वाला हूं. देखें पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू
रिसर्च के शोधकर्ताओं ने जानकारी देते बताया कि एस्पिरिन हार्ट अटैक से मौत से सुरक्षित रखने का सबसे सस्ता और प्रभावशाली तरीका है. हार्ट अटैक से लक्षण दिखने के चार घंटे के भीतर अगर एस्पिरिन खा ली जाए या जीभ के नीचे रख ली जाए तो काफी फायदा हो सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार एस्पिरिन लेने से पहले उसके बचाव और दूसरे तरीकों के बारे में भी जान लेना चाहिए. अगर आपको कभी सीने में दर्द या हार्ट अटैक का अनुभव होता है तो 325 मिली ग्राम एस्पिरिन को जीभ के नीचे रख लेना चाहिए. इससे मरीज को तुरंत फायदा मिलेगा.
नोट- हम इस दवाई के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते. किसी भी दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें.
Source : News Nation Bureau