होली (Holi 2022) यानी खूब सारी मस्ती, रंग, खुशियां और भांग. रंगों के इस त्यौहार में भांग का एक विशेष महत्व है. लेकिन भांग का हैंगओवर भी उतना ही परेशान करता है, जितना किसी और नशे का. कहते हैं कि अगर भांग पीने के बाद कुछ मीठा खा लिया जाए, तो भांग का नशा और तेज हो जाता है, और होली पर हमेशा भांग को मीठी ठंडाई (Thandai) में मिलाकर पिया जाता है. जिसका खामियाजा अगले दिन भुगतना पड़ता है, क्योंकि पूरा दिन थका हुआ और हैंगओवर के कारण सुस्त महसूस होता है. सर में दर्द के साथ-साथ कई अन्य समस्याएं भी होती हैं जो पूरा दिन खराब कर देती हैं.
यह भी पढ़ें: Cumin Seed Benefits: सुबह खाली पेट जीरे के सेवन के हैं इतने फायदे कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
हालांकि भांग का हैंगओवर (Bhang Hangover) उतारना काफी आसान है. ऐसे बहुत से नुस्खे मौजूद हैं, जो आपको जल्द से जल्द भांग का हैंगओवर उतारने में सहायता करेंगे. चलिए पहले भांग के फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर है भांग
भांग में ऐसे कई गुण मौजूद हैं, जो कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ के अनुसार लोगों ने कम से कम 3000 सालों से अपनी बीमारियों के इलाज के लिए भांग का इस्तेमाल किया है. हालांकि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने किसी भी चिकित्सा स्थिति में भांग से उपचार को सुरक्षित या प्रभावी नहीं माना है. लेकिन भांग में मौजूद कैनबिडिओल नामक पदार्थ को साल 2018 जून में कुछ प्रकार की मिर्गी के इलाज के रूप में मंजूरी दी जा चुकी है.
1. मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में असरदार है भांग
भांग का नियमित सेवन आपको कई मानसिक समस्याओं से निजात दिला सकता है, जिसमें डिप्रैशन, एंग्जायटी भी शामिल है. इनके कारण अक्सर सोने में समस्या उत्पन्न होती है और आयुर्वेद में इस समस्या के लिए भांग का सदियों से उपयोग किया जा रहा है. भांग का नियमित सेवन आपको एक बेहतर नींद के लिए मदद कर सकता है. दरअसल भांग आपको सबकॉन्शियस माइंड में डाल देने में सक्षम है. जिससे आप ज्यादा सोचते-समझते नहीं हैं.
2. गठिया में भी है मददगार
अर्थराइटिस जैसी बीमारी में भी भांग आपकी मदद कर सकती है, क्योंकि इनका उपयोग रूमेटोइड गठिया के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है. ज्यादातर आयुर्वेदिक इलाज में भांग का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसे बाहरी और आंतरिक रूप से सिस्टम को शांत करने में प्रयोग किया जाता है. मूल रूप से, वे सभी सूजन प्रतिक्रियाएं जो आपके जोड़ों के खिलाफ होती हैं, उन्हें प्रबंधित करने में मदद करता है.
नियंत्रित मात्रा में ही करना चाहिए भांग का सेवन
1. भांग का हो सकता है एडिक्शन: नशा किसी भी प्रकार का क्यों ना हो उसकी लत लग सकती है. कोई भी चीज जरूरत से ज्यादा हमेशा नुकसान करती है. जब किसी व्यक्ति को इसकी लत लग जाती है और उसे लक्षण देखने को मिलते हैं, तो उसे कैनबिस विड्रॉल सिंड्रोम कहा जाता है. भांग का ज्यादा सेवन आपके मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव भी डाल सकता है.
यह भी पढ़ें: भूलकर भी खाने में न मिलाएं इस तरीके से नमक, वरना इस तरह से होगा भुगतना
2. बाइपोलर डिसऑर्डर: भांग के ज्यादा सेवन से बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी गंभीर मानसिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. यह एक प्रकार का डिप्रेशन है, जिसमें इंसान खुद की परछाई से भी डरने लगता है. हालांकि, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन की रिपोर्ट बताती है कि जिन लोगों की स्थिति का कोई इतिहास नहीं है, उनमें भांग के उपयोग और द्विध्रुवी विकार के विकास के बीच एक लिंक का केवल सीमित प्रमाण है.
भांग का हैंगओवर उतारने के आसान नुस्खे
1. देशी घी या मक्खन: भांग की तरह देसी घी भी एक आयुर्वेदिक औषधि है. आयुर्वेद में देसी घी को काफी अहम माना गया है. यदि किसी व्यक्ति को भांग का नशा चढ़ गया है, तो उसे उतारने में देसी घी काफी सहायता कर सकता है. इसके लिए आप किसी भी चीज के साथ देसी घी का सेवन कर सकती हैं. इसके अलावा आप मक्खन का भी सेवन कर सकती हैं.
2. नींबू: आपने अक्सर एल्कोहल का नशा उतारने के लिए नींबू का सेवन किया होगा. यह नुस्खा भांग के लिए भी काफी असरदार है. भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजें आपकी मदद कर सकती हैं. नींबू, संतरा, मौसमी का जूस का सेवन करें. यह आपको जल्द से जल्द भांग का नशा उतारने में मदद करेगा.
3. नारियल पानी: नारियल पानी में कई मिनरल्स और इलेक्टोरेट्स (electrolytes) होते हैं यह बॉडी को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. अगर आपको भांग का हैंगओवर हो गया है, तो नारियल पानी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए कोशिश करें कि ताजा नारियल पानी पिए.
4. अदरक: अदरक का रस भी भांग का नशा जल्द से जल्द उतारने में मदद कर सकता है. इसके लिए अदरक का टुकड़ा लें और उसको छील लें. इसको मुंह में रखें और धीरे-धीरे चलाते हुए इसका रस पिएं. यह नुस्खा काफी असरदार है और आपके हैंगओवर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता.