Child Health : क्या आपका बच्चा खुद में ही खोया रहता है, काम करते वक्त फोकस नहीं कर पाता, किसी काम में बच्चे का मन नहीं लगता और अचानक से गुस्सा होने लग जाता है तो सर्तक हो जाइए. ये सभी लक्षण एक गंभीर बीमारी के हैं. इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें. क्योंकि ये मानसिक बीमारी के संकेत है. इस प्रॉब्लम को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) कहते हैं. इस बीमारी के चलते बच्चे का दिमाग सही तरह ग्रोथ नहीं कर पाता है. यही वजह है कि वह चाह कर भी किसी काम को सही तरह से नहीं कर पाता है. चिकित्सकों की मानें तो बचपन में दिमाग में लगी चोट, जेनेटिक कारण या प्रेगनेंसी में बच्चे के दिमाग का सही विकास न होना इस बीमारी का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं इस रिर्पोट में इस बीमारी के बारे में.
क्या है ADHD
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार, एडीएचडी (ADHD) की समस्या ज्यादातर प्री-स्कूल के बच्चों में देखने को मिलती है. कई बार यह किशोर और युवा उम्र में भी हो सकती है. साइकोलॉजिस्ट के अनुसार बच्चों में एडीएचडी के लक्षण शुरुआत में ही नजर आने लगते हैं.
ये हैं प्रमुख लक्षण
1. इस बीमारी से जूझ रहा बच्चा खुद में ही खोया रहता है.
2. किसी काम में बच्चे का मन नहीं लगता है.
3. बच्चा बार-बार एक ही तरह की गलतियां करता है.
4. बच्चा या तो बहुत ज्यादा बोलता है या फिर एकदम चुप रहता है.
5. दूसरे बच्चों के साथ आसानी से नहीं रह पाते हैं.
6. अचानक से गुस्सा आ जाता है.
7. कुछ भी याद रख पाने में कठिनाई महसूस करते हैं.
क्या है इसका इलाज
सबसे पहले तो माता-पिता को इसकी पहचान करना जरूरी होता है. बच्चों में इस तरह की समस्याएं होने पर घर में स्ट्रेस का माहौल बना रहता है, जिससे इस बीमारी के लक्षण गंभीर हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एडीएचडी का कोई तय इलाज नहीं है. बच्चों की काउसलिंग और अन्य माध्यमों से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है. इस बीमारी से जूझ रहे कुछ बच्चों का दवाईयों से भी इलाज किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Baby Hair Growth: मुंडन करवाने के बाद भी बच्चे की हेयर ग्रोथ न होने से हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स
पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
1. बच्चों को बाहरी वातावरण में लेकर जाएं.
2. बच्चों को चाय और कॉफी न दें.
3. खाने में प्रोटीन और विटामिन ही दें.
4. बच्चों पर गुस्सा करने से बचें, उन्हें समझाएं.
5. बच्चों का रूटीन बनाएं, उनका पालन करवाएं
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau