Advertisment

अगर हैं हार्ट के मरीज़ तो आपके लिए ये खबर है ज़रूरी

नींद कम लेने के चलते हार्ट संबंधित बीमारियों (Lack of sleep increase heart disease) के अलावा मोटापा (obesity) और टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 diabetes) आपको घेरने लगती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
heart

heart patient( Photo Credit : southasociation)

Advertisment

आज कल की खराब लाइफस्टाइल के चलते देश में हार्ट अटैक (Risk of heart diseases) की दिक्कत बढ़ती जा रही है. खान पान में सावधानी न बरतना, ज्यादा ऑयली खाना खाना इन सब की वजह से इंसान के दिल पर ही बहुत असर पड़ता है. हार्ट से जुड़ी बीमारियों को आप अच्छी  नींद लेकर भी दूर कर  सकते हैं.  नींद कम लेने के चलते हार्ट संबंधित बीमारियों (Lack of sleep increase heart disease) के अलावा मोटापा (obesity) और टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 diabetes) आपको घेरने लगती है. ऐसे में अगर आप हार्ट के मरीज़ हैं तो आपको सोने का सही समय पता होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- इस भीषण गर्मी में अपने आप को इन आयुर्वेदिक तरीकों से रखें ठंडा, जानें यहां

हार्ट की हेल्थ के लिए सोने का सही समय

जानकरों के मुताबिक हार्ट को फिट रखने के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. रात 10 बजे से 11 बजे के बीच में आपको सोना चाहिए. एक रिसर्च में 43 और 79 वर्ष की आयु के बीच 88,000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्ट के मरीज़ों को एक अच्छी नींद लेना सबसे जरूरी होता है. 

यह भी पढ़ें-  इस बीमारी की वजह से Oscar में उड़ाया गया था Will Smith की बीवी का मज़ाक

Source : News Nation Bureau

latest health news trending news Heart attack Heart Disease trending health news health check coronary heart disease' efinition of congenital heart disease
Advertisment
Advertisment