Advertisment

खाना खाने के बाद नहाया तो शरीर को भुगतनी होगी ये दिक्कत, जानें कैसे

बढ़ते तापमान के चलते अधिकतर लोग तीन से चार बार नहाते हैं. गर्मी के मुसम में खाना खाने के बाद गर्मी लगती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
bath

भुगतनी होगी ये दिक्कत, जानें कैसे ( Photo Credit : verywellmind)

Advertisment

गर्मी के मौसम में लोग जल्दी जल्दी काम निपटा लेते हैं ताकि बाद में वो आराम से बैठ कर आराम कर सके. गर्मी का मौसम है, ऐसे में जितनी बार नहाया जाए उतना कम है. बढ़ते तापमान के चलते अधिकतर लोग तीन से चार बार नहाते हैं. गर्मी के मुसम में खाना खाने के बाद गर्मी लगती है. इसलिए अधिकतर लोग खाना पहले खा लेते हैं और नहाते बाद में हैं, ताकि बाद में फ्रेश महसूस कर सके. और कुछ लोग नहाने के बाद खाना खाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपके शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसी ही दिक्कतों के बारे में. 

यह भी पढ़ें- ऑफिस में मीठा खाने की होती है क्रेविंग, तो खाएं ये कुछ हेल्दी स्वीट्स

खाना खाने के बाद बिल्कुल न नहाएं
चाहे सुबह का नाश्ता हो या फिर रात का डिनर आपको तुरंत खाने के बाद बिलकुल नहाना नहीं चाहिए. ऐसे करने से आपको एसिडिटी और कब्ज की शिकायत हो सकती है. 

भोजन के बाद कभी न खाएं फल
ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद फल खा लेते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपको एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है. और पेट भारी हो सकता है. 

खाना खाने के बाद स्मोकिंग करना
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को खाने के बाद स्मोकिंग की आदत होती है, लेकिन बता दें कि ऐसा करने से आपका वजन बढ़ सकता है. 

खाने के तुरंत बाद लेट जाना
खाने के तुरंत बाद कुछ लोग सो जाते हैं. ऐसे में आपकी बॉडी ठीक से खाना नहीं पचा पाती है. खाना खाने के बाद आप 10 15 मिनट वाक करें. उसके बाद सोने जाएं. ऐसा करने से आपके बॉडी का खाना पच जाएगा. 

यह भी पढ़ें- सुबह उठकर इस तरीके से पीएं पानी, वजन होगा कम और बीमारियां होंगी दूर

Source : News Nation Bureau

latest health news food #healthnews healthcheck bathing mistake
Advertisment
Advertisment
Advertisment