Advertisment

जल्दी से घटानी है चर्बी तो Snacks में खाएं मखाना

करीब 70 प्रतिशत लोगों का वजन खान-पान से ही बढ़ता है. वजन घटाने के लिए लोग डाइटिंग भी करते हैं. आप दिन भर में कितनी कैलोरी ले रहे हैं आपका वजन काफी हद तक इस पर निर्भर करता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
makana

स्नैक्स में खाएं मखाना ( Photo Credit : amazone.in)

Advertisment

आजकल लोग वजन कम करने में काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. करीब 70 प्रतिशत लोगों का वजन खान-पान से ही बढ़ता है. वजन घटाने के लिए लोग डाइटिंग भी करते हैं. आप दिन भर में कितनी कैलोरी ले रहे हैं आपका वजन काफी हद तक इस पर निर्भर करता है. कुछ लोगों को चर्बी घटाना बहुत ज़रूरी होता है. लेकिन मेहनत करने के बाद भी पेट की चर्बी वहीं की वहीं रहती है.  वजन घटाने के लिए आप मखाना (Fox Nut)  खा सकते हैं. इससे बेली फैट (Belly Fat) भी तेजी से कम होता है. आइये जानते हैं मोटापा कन करने में मखाना कैसे मदद करता है?

यह भी पढ़ें- बस पीएं भांग की चाय, शरीर की सारी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Weight Loss के लिए कैसे खाएं मखाना
आप मखाने को हल्का भूनकर नमक डालकर स्नैक्स के तौर पर ले सकते हैं. मखाने की खीर भी लोगों को पसंद आती है. आप चाहें तो इसमें किशमिश और बादाम मिलाकर भी खा सकते हैं. 

मोटापा कम करता है मखाना- मखाना डाइटिंग करने वालों के लिए हेल्दी स्नैक्स का ऑप्शन है. वेट लॉस करने में मखान आपकी मदद कर सकता है. इसमें भरपूर फाइबर होता है, जिससे जल्दी दोबारा भूख नहीं लगती है. मकाना खाने से आप ओवर ईटिंग से बच सकते हैं. मखाना अन्हेल्दी खाने की क्रेविंग को दूर करता है. 

बेली फैट घटाता है मखाना- मखाना खाने से पेट की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है. जो लोग बेली फैट घटाना चाहते हैं उन्हें अपनी डाइट में मखाना जरूर शामिल करना चाहिए. जिनका पेट आगे निकला होता है उनको भी मखाने का सेवन करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- इस तरीके से खाएं चावल, पेट की घटेगी चर्बी, वजन भी होगा कम

Source : News Nation Bureau

weight loss diet how to lose weight weight lose weight lose weight fast how to lose weight fast
Advertisment
Advertisment