Good News: सिर्फ 30 मिनट में होगी कोरोना की जांच, एसजीपीजीआई ने खोजी नई तकनीक

इस आरएनए आधारित त्वरित जांच किट (Test Kit) पर पांच सौ रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं होगा. तकनीक के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
SGPGI

तमाम परीक्षण केंद्र SGPGI किट का इस्तेमाल कर सकेंगे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (SGPGI) के मॉलीक्यूलर मेडिसिन एंड बॉयो टेक्नोलाजी विभाग के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का पता लगाने के लिए विशेष तकनीक विकसित की है, जिसमें 30 मिनट में जांच संभव होगी और इस पर खर्च भी कम आएगा. विभाग की प्रमुख प्रो. स्वास्ति तिवारी ने सोमवार को 'बताया कि इस आरएनए आधारित त्वरित जांच किट (Test Kit) पर पांच सौ रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं होगा. तकनीक के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है और अगर एसजीपीजीआई तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद :आईसीएमआर: से हरी झंडी मिल गयी तो तीन से चार माह में यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.

यह भी पढ़ेंः पाक जासूसी मामला- रेलवे के मूवमेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी आईबी की रडार पर

आरएनए आधारित है नई तकनीक
उन्होंने बताया कि यह तकनीक आरएनए आधारित है, यानि मरीज के नमूने से आरएनए निकाल कर उसमें ही संक्रमण देखा जाएगा. अभी तक विदेश से आयातित किट पर जांच चल रही है, जिसमें चार से पांच हजार का खर्च आता है और तीन से चार घंटे का समय लगता है, लेकिन इस तकनीक में जांच का खर्च भी कम आयेगा और समय भी कम लगेगा. उन्होंने बताया कि आरएनए आधारित यह पहली किट है और इसमें भी मुंह या नाक के स्वैब से ही जांच होगी और डायग्नॉस्टिक लैब में मौजूद सामान्य मशीनों से ही जांच की जा सकेगी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, विशेषज्ञों ने सरकार पर उठाए सवाल

आईएमसीआर के पास भेजी गई तकनीक
तिवारी का कहना है कि किट को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए व्यावसायिक कंपनियां संपर्क में हैं और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करते ही किट की वैधता की जांच के साथ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद :आईसीएमआर: को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद कंपनियां किट का निर्माण करेंगी और तमाम परीक्षण केंद्र इस किट का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन यह तभी संभव है जब इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द हरी झंडी मिल जाए.

HIGHLIGHTS

  • फिलहाल कोरोना संक्रमण की जांच में कई घंटो और हजारों का खर्च आता है.
  • एसजीपीजीई की नई तकनीक से 500 खर्च कर आधे घंटे में मिलेगा रिजल्ट.
  • डायग्नॉस्टिक लैब में मौजूद सामान्य मशीनों से ही संक्रमण की जांच हो सकेगी.
covid-19 corona-virus corona test Test Kit SGPGI New Technique
Advertisment
Advertisment
Advertisment