इन Ayurvedic जड़ी बूटियों से जल्द बढ़ाएं वजन, शरीर होगा मज़बूत

आज आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीका बताते हैं जिनसे आपका वजन बढ़ सकता है. इसके अलावा शरीर को मज़बूत भी ये आयुर्वेद के नुस्खें बना पाएंगे.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
weight

जल्द बढ़ाएं वजन( Photo Credit : healthline)

Advertisment

पतले दुबले लोग वजन बढ़ाने के लिए बहुत परेशान रहते हैं. हर वो तरीका अपनाते हैं जिनसे उनका वजन बढे. अगर आप खाने-पीने में लापरवाही बरतते हैं तो आपको अपनी डाइट को ठीक रखना जरूरी है. जिनको वेट गेनिंग की समस्या है उनको जल्द से जल्द वेट बढ़ाना होता है. इसलिए वो हर वो चीज़ खाते हैं जो हेेल्दी हो. आज आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीका बताते हैं जिनसे आपका वजन बढ़ सकता है. इसके अलावा शरीर को मज़बूत भी ये आयुर्वेद के नुस्खें बना पाएंगे.  मोटा होने के लिए डाइट (Weight Gain Diet) और एक्सरसाइज (Weight Gain Exercise) भी जरूरी है. इससे आप हेल्दी वेट गेन करते हैं. अगर आपका वजन सही तरीके से बढ़ता है तो आप लंबे समय तक स्वस्थ और मजबूत बने रहेंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ आयुर्वेदिक तरीका जिनसे आपका वजन सही तरीके से बढ़ेगा. 

यह भी पढ़ें- जोड़ों के दर्द को इन घरेलू नुस्खों से करें दूर, जल्द मिलेगा आराम

वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक इलाज (Ayurvedic Treatment For Weight Gain)

1- अश्वागंधा चूर्ण- वजन बढ़ाने के लिए आप दूध के साथ अश्वगंधा चूर्ण का सेवन जरूर करें.  अश्वागंधा चूर्ण का उपयोग आयुर्वेद में काफी किया जाता है. रोज दूध और अश्वागंधा साथ में लेने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है.

2- शतावर चूर्ण- आयुर्वेद में शतावर चूर्ण को बहुत कारगर माना जाता है.  दूध में मिला कर पीएं. आपका वजन जल्दी बढ़ेगा. ये एक एंटी डिप्रेस की तरह भी काम करता है. इसे आप छाछ , दूध के साथ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में तरबूज को इस तरीके से करें इस्तेमाल, चेहरा साफ़ और दूर हो जाएंगे Pimples

3- यष्टिमधु या मुलेठी - वजन कम होने और पतले होने की एक बड़ी वजह है पाचनशक्ति का कमजोर होना. आयुर्वेद में मुलेठी का इस्तेमाल पाचन शक्ति को मजबूत करने के लिए किया जाता है. वजन बढ़ने के लिए आप मुलतेहि का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

4- सफेद मुसली- सफेद मुसली खाने से स्ट्रेंथ बढ़ती है और कमजोरी दूर करने में मदद मिलती है. सफ़ेद मुलेठी तनाव को कम करता है. और वजन बढ़ाने में मदद करता है. 

5- च्यवनप्राश- च्यवनप्राश शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. वजन बढ़ाने के लिए भी च्वनप्राश सबसे पॉपुलर फॉर्मूला है. इससे पाचन शक्ति बढ़ाने और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. रोज़ 1 से 2 चमच आप च्यवनप्राश खा सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • शरीर को मज़बूत भी ये आयुर्वेद के नुस्खें बना पाएंगे
  • मोटा होने के लिए डाइट और एक्सरसाइज जरूरी है
  • दूध के साथ अश्वगंधा चूर्ण का सेवन जरूर करें
latest health news trending news gain weight Weight Gain trending health news health check how to gain weight fast diet for weight gain foods to gain weight weight gain shake how to gain weight for men How to increase weight
Advertisment
Advertisment
Advertisment