देश में एक बार फिर कोरोना के केसों (Corona Case) में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसे लेकर कई राज्यों ने फिर से कोरोना से संबंधित प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. दिल्ली में तो मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. इस बीच कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर चिंताजनक खबर आई है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 2500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : इन राज्यों में फिर पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. यहां पिछले एक दिन में शनिवार को कोविड के 2,527 नए केस सामने आए हैं. भारत में अब कोरोना का मामला बढ़कर 15,079 हो गया है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.56 फीसदी है. हालांकि, कोरोना वायरस के खिलाफ तेजी वैक्सीनेशन अभियान भी चल रहा है. इस बार कोरोना की चपेट में ज्यादातर बच्चे आ रहे हैं. इसकी वजह से कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में रातोंरात पूरे के पूरे परिवार की हत्या, जानें क्या है वजह
देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है, जबकि डेट रेट 1.21 फीसदी है. एक दिन में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 522,149 हो गई है. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. आपको बता दें कि देश में शुक्रवार को कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए थे, एक दिन में कोरोना से 54 लोगों की मौत हुई.