कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लगे डोज

भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में अब तक एक दिन के लिहाज से सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. मंगलवार को 1 करोड़ 8 लाख 83 हजार 963 टीके लगे हैं, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Kerala Corona

कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में अब तक एक दिन के लिहाज से सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. मंगलवार को 1 करोड़ 8 लाख 83 हजार 963 टीके लगे हैं, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. भारत में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले सामने आए हैं. 

देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग दिनों-दिन तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने कई वैक्सीन बनाने वाली को मंजूरी देकर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है. देश में दूसरी बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी है. वैक्सीनेशन से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है.

वहीं, कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश को बड़ी राहत मिली है. 5 दिन बाद कोरोना के मामले 40 हजार से नीचे आए हैं. मंगलवार को देश भर में एक दिन में 30,941 नए केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया है. रिकवर होने वालों की संख्या भी 36,275 रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 350 लोगों की मौत हो गई. अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना रिकवरी रेट  97.53% है.

नया वेरिएंट आया सामने

एक स्टडी के अनुसार, कोविड -19 का कारण बनने वाले SARS-CoV-2 का एक नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में पाया गया है. ये इतना खतरनाक है कि वैक्सीन के सुरक्षा कवच को तोड़ सकता है. दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस साल मई में देश में पहली बार वैरिएंट सी.1.2 का पता चला था.

केरल में कोविड-19 के 19,622 नये मामले, गोवा में तीन मरीजों की मौत

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,27,030 हो गयी जबकि 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 3,13,92,529 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.

Source : News Nation Bureau

covid-vaccination Corona vaccination in India India Corona Vaccination Record
Advertisment
Advertisment
Advertisment