देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमने लगा है. वैसे जानकारों का कहना है कि हमें कोरोना के तीसरे लहर के लिए भी पहले से तैयारी करने की जरुरत है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है की छह से आठ हफ्तों में कोविड की तीसरी लहर देश में दस्तक दे सकती है. देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बड़ी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें 5.55 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाई गई हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,01,83,143 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,183 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,94,493 हो गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 64,818 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,93,085 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 31,50,45,926 हो गया है.
फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.97 फीसदी हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79 फीसदी है.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर शानिवार की शाम को एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ पीएमओ के कई अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. पीएमओ ने बताया कि, देश में बीते 6 दिनों के दौरान कुल 3.77 करोड़ टीके लगाए गए जो कि सऊदी अरब, मलेशिया, और कनाडा जैसे देशों की पूरी आबादी से ज्यादा जनसंख्या है.
पीएम मोदी ने इस वर्चुअल बैठक में देश में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इसके अलावा पीएम ने कोरोना वायरस संक्रमण के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट से निपटने के लिए किए गए उपायों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी देशों की कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए.
Source : News Nation Bureau