Advertisment

Coronavirus: कोरोना बढ़ाने लगा मुश्किल, एक्टिव केस अब 31 हजार के पार

India registers 6,155 fresh Covid cases : भारत में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. इस समय कोरोना से सक्रिय मामलों की संख्या 31 हजार के भी पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 6155 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सक्रिय मामले कुल 31194 हो गए हैं...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
JN.1 Variant

Coronavirus in India( Photo Credit : File Pic/News Nation)

Advertisment

India registers 6,155 fresh Covid cases : भारत में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. इस समय कोरोना से सक्रिय मामलों की संख्या 31 हजार के भी पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 6155 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सक्रिय मामले कुल 31194 हो गए हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 3253 लोग कोरोना से उबर भी चुके हैं. बता दें कि देश भर में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज़) टीके लगाये जा चुके हैं. वहीं, पिछले चौबीस घंटों में 1963 टीके लगाये गये. 

कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश भर में 31,194 सक्रिय मरीजों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटों में 3,253 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गयी है. पिछले चौबीस घंटों में 6,155 नये मामले सामने आये. दैनिक सक्रिय मामलों की दर (5.63 प्रतिशत). साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (3.47 प्रतिशत) है. अब तक 92.26 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले चौबीस घंटों में 1,09,378 जांच की गईं.

ये भी पढ़ें : Telangana में बोले PM मोदी- कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं

पिछले 7 दिनों के ये हैं आंकड़े

भारत में पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो 1 अप्रैल को देश भर में कुल 2,994 नए मामले मिले थे, तो दो अप्रैल को 3,824 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 3 अप्रैल को ये आंकड़ा 3,641 का रहा, तो 4 अप्रैल को 3,038 मामले मिले तो 5 अप्रैल को आंकड़े 4,435 तक पहुंच गए. 6 अप्रैल को कोरोना ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया औऱ 5,335 नए मामले मिले, तो 7 अप्रैल को भी 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. 7 अप्रैल को कुल 6,050 नए मामले कोरोना के मिले और फिर 8 अप्रैल को 6155 नए मामले सामने आ गए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर
  • हर दिन बढ़ते जा रहे हैं सक्रिय मामले
  • पिछले 3 दिनों से हर दिन 6 हजार से ज्यादा नए केस
कोरोना coronavirus-live-updates Coronavirus in India Coronaviru कोरोना का कहर
Advertisment
Advertisment
Advertisment