देश को राहत बरकरार : बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए केस, मौतों की संख्या 3 हजार से नीचे

देश में मंगलवार को कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 53 दिनों में सबसे कम हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

राहत : देश में कोरोना के 1.27 लाख नए केस, मौतें 3 हजार से नीचे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के साथ देश को राहत बरकरार है. भारत में दैनिक नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. देश में मंगलवार को कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 53 दिनों में सबसे कम हैं. नए मामलों के साथ भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 2 करोड़ 81 लाख के पार पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पिछले काफी दिनों के बाद 3 हजार से नीचे पहुंची है. 

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : वैक्सीन को लेकर झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने लिखा PM मोदी को खत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 53 दिनों में दैनिक नए मामलों की यह संख्या अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंची है. 7 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है. जबकि 10 अप्रैल के बाद आज पहली बार डेढ़ लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं और लगातार 5वें दिन 2 लाख से कम केस आए हैं.  7 मई को देश ने दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बनाया था, तब एक दिन में 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे. इन नए केसों के बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 2,81,75,044 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,795 मरीजों ने कोरोना की वजह से जान लगाई हैं. पिछले काफी दिनों के बाद आज पहली बार यह आंकड़ा 3 हजार से नीचे पहुंचा है. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए थे. हालांकि इसके बाद से मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. अब तक भारत में कोरोना की वजह से 3,31,895 मरीजों की मौत हो गई है, जो कुल मरीजों का 1.18 फीसदी है. 

यह भी पढ़ें : Unlock : आज से इन राज्यों में अनलॉक, जानिए किसे मिली है छूट और क्या रहेगा बंद

आंकड़ों के अनुसार, लगातार 19वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा रही है. बीते 24 घंटे में 2,55,287 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राहत की बात यह भी है कि देश में लगातार संक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है. एक्टिव मामले 20 लाख से नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 1,30,572 की कमी के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 18,95,520 हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • आज नए मामलों के साथ मौतों में भी कमी
  • भारत में रिकवरी दर 92 फीसदी के पार
  • देश में एक्टिव मामले घटकर 6.73 प्रतिशत
India Corona Case India covid case Health Ministry New corona case india covid case new
Advertisment
Advertisment
Advertisment