Advertisment

कोरोना के फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में 22,431 नए मामले, 318 की मौत

India Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 431 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 318 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के मामलों में आया फिर इजाफा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए हैं. वहीं 24,602 मरीज भी कोरोना से रिकवर हुए हैं. 24 घंटों के भीतर 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. एक्टिव मामले कम होकर 2,44,198 दर्ज किए गए हैं. देश के कुल मामलों में से केरल में 12,616 मामले और 134 मौतें दर्ज की गईं हैं. केरल देश में इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अब भी इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3,38,94,312 पर पहुंच गए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,44,198 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है. कल कोरोना वायरस वैक्सीन की43 लाख 9 हजार 525 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केरल का ये है अपडेट
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,51,434 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,811 पर पहुंच गई. केरल में 14,516 लोग संक्रमण से एक दिन में ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 46,02,600 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,22,407 मरीज एक्टिव हैं. पिछले एक दिन में राज्य में 98,782 नमूनों की जांच की गई.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid updates corona virus updates
Advertisment
Advertisment