Advertisment

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना केस, 542 मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस रुके बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस आ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
COVID 19

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना केस, 542 मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस रुके हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस आ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 542 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 41,806 और मौतों की संख्या 581 थी.

पिछले 24 घंटों में 40,026 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3,01,83,876 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,12,531 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गई हैं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 39,53,43,767 हो गया है.

यह भी पढ़ें : पूरे विश्व में कोरोना के 18.88 करोड़ मामले

डेल्टा वेरिएंट के लगातार बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए मणिपुर सरकार सतर्क है. राज्य सरकार ने सावधानी बरतते हुए 10 दिनों के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. ये लॉकडाउन 18 जुलाई से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक लागू रहेगा. मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 456 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,207 है, जिसमें 5,612 एक्टिव केस, 20,478 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 117 मौतें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति से तैयार करेगी चुनावी रणनीति का खाका

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई और 77 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,705 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. मरने वालों की संख्या 10,510 है.

यह भी पढ़ें : भारत, बांग्लादेश ने साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की

जम्मू कश्मीर में 203 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,19,355 हो गए और मृतकों की संख्या 4,361 पर पहुंच गई. झारखंड में 68 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,479 हो गयी. 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. मरने वालों की संख्या 5120 बनी हुई है. गुजरात में 38 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,384 हो गई. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई है और कल किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

 

HIGHLIGHTS

  • देश में कोरोना संकट जारी
  • कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी
  • मिज़ोरम 456 नए मामले 

 

Health Ministry Covid19 cases new COVID19 cases नए कोरोना केस नए कोरोना केस बढ़े India reports हेल्थ मंत्रालय
Advertisment
Advertisment
Advertisment