देश में कोविड-19 संक्रमण के 239 दिन में सर्वाधिक दैनिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
COVID 19

ओमीक्रॉन से संक्रमण फैलने की दर भी पकड़ रही गति.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,68,833 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,68,50,962 हो गई है. ये आंकड़े 239 दिनों में सबसे अधिक है. इनमें कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के 6041 मामले भी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. संक्रमण से 402 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है. मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. अब तक वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण की 5.01 प्रतिशत की वृद्धि आई है.

दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत
दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 12.84 प्रतिशत है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है, जो 223 दिनों में सर्वाधिक है और कुल संक्रमितों का 3.85 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 94.83 प्रतिशत है. एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,45,747 की वृद्धि हुई है. वहीं, अब तक 3,49,47,390 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक टीके की 156.02 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

इस तरह अब तक बढ़े संक्रमण के मामले
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

एक दिन में 402 मौतें भी हुईं
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से जिन 402 लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 199 की केरल में और 34 लोगों की दिल्ली में मृत्यु हुई है. महामारी से अब तक जितने लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से 1,41,756 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 50,568 की मौत केरल में, 38,411 की मौत कर्नाटक में, 36,956 की तमिलनाडु में, 25,305 की दिल्ली में, 22,949 की उत्तर प्रदेश में तथा 20,013 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

HIGHLIGHTS

  • ओमीक्रॉन से संक्रमण की 5.01 फीसद वृद्धि
  • स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 94.83 प्रतिशत हुई
  • 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच संख्या
INDIA covid-19 भारत कोविड-19 corona-vaccine कोरोना वैक्सीन omicron Corona Epidemic कोरोना संक्रमण
Advertisment
Advertisment
Advertisment