दिल्ली स्थित बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरो ने तंजानिया में पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया है। यह ट्रांसप्लांट उन्होंने दार-एस-सलाम स्थित मुहिमबिली नेशनल हॉस्पिटल की साझेदारी में संपन्न किया है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक नरेश कपूर ने एक बयान में कहा, 'हमारे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि तंजानिया में पहला किडनी ट्रांसप्लांट भारतीय डॉक्टरों की एक टीम ने किया है। मैं इस सफलता के लिए उन्हें बधाई देता हूं।'
तंजानिया की एक 30 साल की महिला किडनी की तकलीफ से पीड़ित थी और वह एक साल से ज्यादा समय से हेमोडायलिसिस पर चल रही थी। सर्जरी करके भारतीय डॉक्टरों ने उसकी किडनी को ट्रांसप्लांट किया।
हॉस्पिटल के यूरोलॉजी व गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के अध्यक्ष एच. एस. भटयाल ने बताया कि महिला के लिए किडनी उसके 27 वर्षीय भाई ने दिया है।
और पढ़ें: फिटनेस के लिए सर्दियों में इन 5 फल-सब्जियों का सेवन जरूर करें
Source : IANS