Advertisment

PM मोदी से 'आयरन मैन' मिलिंद सोमन ने की मन की बात, फिट रहने के दिया ये मंत्र

मिलिंद सोमन ने बताया कि वह फिट रहने के लिए जिम जाने में विश्वास नहीं करते. वह आठ बाई दस फुट की जगह में भी फिट रह सकते हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi with milind soman

मिलिंद सोमण( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को फिट इंडिया मुहिम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस जगत की हस्तियों से संवाद किया. ताकि, देश के लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जा सके. इस दौरान एक्टर और 'आयरन मैन' मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपनी 81 वर्षीय मां को फिटनेस की मिसाल बताया. मिलिंद सोमन ने कहा कि उनकी मां ने 60 वर्ष की उम्र में ट्रैकिंग शुरू की. मिलिंद सोमन ने बताया कि वह फिट रहने के लिए जिम जाने में विश्वास नहीं करते. वह आठ बाई दस फुट की जगह में भी फिट रह सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सवाल के जवाब में मिलिंद सोमन ने बताया, मेरा कोई रुटीन नहीं है. मुझे एक्सरसाइज करना पसंद है. दिन में जितना समय मिलता है, चाहे तीन मिनट हो या तीन घंटा हो, मैं एक्टिविटीज करता रहता हूं. मैं कभी जिम नहीं जाता. मैं कभी मशीन यूज नहीं करता. अगर सामान्य रूप से फिट रहना है, हेल्दी बनना है तो घर पर भी आसान चीजों को लेकर भी फिट और हेल्दी रह सकता हूं. मैं लोगों से कहता हूं कि आठ बाई दस फुट की जगह में भी मैं फिट रह सकता हूं.

यह भी पढ़ें-मोदी आज फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस के जुनूनी लोगों से करेंगे बात

मिलिंद सोमन ने कहा, मैं 2012 में दिल्ली से बांबे दौड़ा था. मेरी मां 81 साल की हैं, वो जो आज कर सकती हैं, मुझे उनकी उम्र में वैसा ही बनना है. मां मेरी मिसाल है. मिलिंद सोमन ने कहा कि हमारे दादा लोग 40-40 किमी पैदल चलते थे. देश के कई हिस्सों में महिलाएं पानी लेने के लिए 40-40 किमी चलती हैं.

यह भी पढ़ें-फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए किरेन रिजीजू ने देशभर में लॉन्च किया फिट इंडिया यूथ क्लब

मिलिंद सोमन ने कहा कि मैं मैराथॉन दौड़ सकता हूं. इसकी तैयारी कर सकता हूं. लोगों को समझ होनी चाहिए कि हमें कितना फिट रहना चाहिए. मैराथान, पर्वत चढ़ने के लिए या सामान्य जीवन के लिए फिट रहने के अलग-अलग मापदंड होते है. फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए यह समझ विकसित होगी. लोगों को समझना चाहिए कि 40 की उम्र में जिंदगी खत्म नहीं होती, यहां से शुरूआत हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi पीएम मोदी मिलिंद सोमन Actor Milind Soman Iron Man Milind Soman Milind Somans Man ki Baat with PM Modi मिलिंद सोमण ने बताए फिट रहने के मंत्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment