बच्चे में बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन तो जानिए क्या है वजह और कैसे दूर करें

आज कल बच्चे चिड़चिड़े पैन में तो व्यव्हार करते हैं. ये सारा जुर्म पिछले साल लगे लॉकडाऊन और बाहर जाकर कुछ न अलग करने की वजह से हुआ है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
kids

जानिए क्या है वजह और कैसे दूर करे( Photo Credit : parentcircle)

Advertisment

आज कल की लाइफस्टाइल के चलते बच्चों के दिमाग और उनकी जिंदगी पर असर पड़ा है. आज कल बच्चे  चिड़चिड़े पैन में  तो व्यव्हार करते हैं. ये सारा जुर्म पिछले साल लगे लॉकडाऊन और बाहर जाकर कुछ न अलग करने की वजह से हुआ है. घर पर रहकर बच्चे न कुछ अलग कर पाते हैं न कुछ क्रिएटिव तरीके से सोच पाते हैं. बच्चा 2 से 5 साल तक की उम्र में काफी चिड़चि़ड़ा और जिद्दी हो जाता है. इस उम्र में बच्चों को लगता है कि वो बड़े हो गए हैं और सभी काम खुद से कर सकते हैं. ऐसे में कई बार मां-बाप के डांटने पर बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं. 3 साल से 5 साल तक बच्चे को सही गलत की पहचान ज्यादा नहीं होती है. ऐसे में कई बार बच्चे बहुत शैतानियां करने लगते हैं. कुछ बच्चे सिर्फ अपने मैं की करना चाहते हैं. उनकी किसी की रोक टोक नहीं पसंद होती. तो चलिए  आज हम आपको ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिससे बच्चे का चिड़चिड़ाप आप कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में तुरंत खा लें खरबूजा, दूर होती हैं ये बीमारियां

1- सबसे अहम बात है कि माता-पिता को बच्चे को समय जरूर देना चाहिेए. उसके साथ वक़्त बिताएं और बात चीत करें. 
2- बच्चों के साथ गेम खेलें. अगर बाहर नहीं जा सकते तो घर में कैरम, लूडो, गिट्टे आर कार्ड खेले हैं. बच्चों को वीकेंड पर बाहर घुमाने ले जाएं. 
3- उनकी पसंदीदा खाने-पीने की चीजें बनाएं. 
4- बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह भी पेश आएं. उनसे बातें पूछें और उनके गलत होने पर उन्हें प्यार से समझाएं एडवाइस करें. 
5- बच्चे सब कुछ जान लेना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें दादी-नानी की कहानियां सुनाएं. 
6-  घर में प्यार का और खुशी का माहौल रखें. 
7- बच्चे के सामने मां-बाप प्यार से रहें. अक्सर आप दोनों की लड़ाई में बचे शांत और गुस्सैल हो जाते हैं. बच्चों के सतह अपनी कहानियां भी शेयर करें. 

यह भी पढ़ें- बच्चे का दिमाग नहीं है तेज, हो गया है सुस्त, तो अपनाएं ये तरीका

Source : News Nation Bureau

parenting tips positive parenting tips parenting tips for children parenting tips for teenagers parenting mistakes tips for parents
Advertisment
Advertisment
Advertisment