Advertisment

क्या PeaNut Butter डायबिटीज के मरीज़ों के लिए है फायदेमंद ? जानें यहां

कोरोना काल के बाद से डायबिटीज के मरीज़ों में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में तमाम लोग, जो हाई ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें दवाइयों को सेवन करन पड़ता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
peenut

मरीज़ों के लिए है फायदेमंद ?( Photo Credit : baggout)

Advertisment

बदलती लाइफस्टाइल के चलते और बिगड़ते खान पान की वजह से डायबिटीज के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना काल के बाद से डायबिटीज के मरीज़ों में बढ़ोतरी देखी गई है.  ऐसे में तमाम लोग, जो हाई ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें दवाइयों को सेवन करन पड़ता है. इस स्थिति में उन्हें क्या खाना चाहिए क्या नहीं इसको लेकर भी अलग-अलग विचार होते हैं. जानकारों के मुताबिक अब कई लोग मानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को पीनट बटर खाना चाहिए वहीं कई लोग मानते हैं कि नहीं खाना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि क्या डायबिटीज मरीज़ों को पीनट बटर खाना चाहिए या नहीं. 

यह भी पढ़ें- खाना खाने के बाद नहाया तो शरीर को भुगतनी होगी ये दिक्कत, जानें कैसे

क्या डायबिटीज के मरीज पीनट बटर खा सकते हैं? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीनट बटर डाबयबिटीज के मरीज खा सकते हैं. इसके खाने से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में आपको इसे खाना नहीं है.  आप इसका सेवन सीमित मात्रा में करें. कोई भी डायबिटीज हो उनको डॉक्टर्स सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए.  

यह भी पढ़ें- सुबह उठकर इस तरीके से पीएं पानी, वजन होगा कम और बीमारियां होंगी दूर

Source : News Nation Bureau

diabetes symptoms type 2 diabetes what is diabetes diabetes mellius diabete diabetes tipo 1
Advertisment
Advertisment
Advertisment