Advertisment

मोबाइल से चिपका रहता है आपका बच्चा ? तो जानें मोबाइल की लत छुड़ाने के टिप्स

आज कल 3 से 4 साल के बच्चों के हतहों में मोबाइल होता है. जिससे कम उम्र में ही उनकी आखें कमज़ोर हो जाती हैं. उनको टेक्नोलॉजी की इतनी आदत हो जाती है कि आज कल कोई भी बच्चा बिना मोबाइल के नहीं रहता.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
childd

https://www.newsnationtv.com/lifestyle/fashion/somewhere-even-your-dog( Photo Credit : sheknows)

आज कल हर एक पेरेंट्स लगभग अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल बड़ी आसानी से दे देते हैं. जिससे वो और कामों पर ध्यान लगा पाएं. इंटरनेट हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन देखते ही देखते ये बच्चों की जिंदगी का भी सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है. आज कल 3 से 4 साल के बच्चों के हतहों में मोबाइल होता है. जिससे कम उम्र में ही उनकी आखें कमज़ोर हो जाती हैं. उनको टेक्नोलॉजी की इतनी आदत हो जाती है कि आज कल कोई भी बच्चा बिना मोबाइल के नहीं रहता. अगर आपका बच्चा मोबाइल फ़ोन नहीं छोड़ता तो यहां कुछ टिप्स हैं जिनको अपना कर आप अपने छोटे से बचे के हाथों से आसानी से फ़ोन ले सकती हैं. ताकि उनको बाहर की चीज़ों के बारें में भी पता चले.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस एक्टर ने बॉलीवुड के सभी स्टार्स को छोड़ा पीछे, नवाबों जैसी जीते हैं जिंदगी

बच्चों को सेलफोन की आदत कैसे छुड़ाएं ?

1. किताबों  कहानियों का शौक जगाएं

इंटरनेट के जमाने में किताबों से दूरी होना आम बात हो गई है. पहले बचे दादी नानी से कहानियां सुनकर सोते थे. लेकिन आजकल बचे मोबाइल देखते देखते सो जाते हैं. अगर आप खुद बच्चों के सामने किताब पढ़ेंगे तो बच्चे भी नकल करते हुए किताब उठा लेंगे, आप कुकिंग से रिलेटेड बुक पढ़ सकते हैं या जिस विषय पर आपको जानना हो आप वो थोड़ी देर के लिए पढ़ सकती हैं. ताकि आपका बच्चा भी वैसा ही करे. अपने बच्चों को कहानियां सुनने की आदत डालें. 

2. प्रकृति से प्यार बढ़ाएं

बच्चों को आप जितना प्रकृति के करीब लाएंगे वो उतना ज्यादा मोबाइल फोन से दूर होंगे. उन्हें जरूर बताएं कि नैचुरल चीजों की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है. उन्हें पार्क में खिलाने ले जाएं. घर पर छोटी किड्स पार्टी करें. ताकि उनका ध्यान फ़ोन से दूर रहे. और वो प्राकृतिक चीज़ों के पास रहे. 

यह भी पढ़ें- वजन कंट्रोल करेंगे ये 4 तरह के शरबत, कड़कती धूप में देंगे ठंडक का अहसास

3. आउटडोर गेम्स खेलने को कहें

कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण बच्चे लंबे वक्त तक घरों में कैद रहे, जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल की आदत हो गए. इस दौरान ऑनलाइन लर्निंग में सेलफोन का इस्तेमाल मजबूरी बन गई. ऐसे में पैरेंट की जिम्मेदारी है कि उन्हें आउटडोर गेम्स खिलने ले जायें. 

Advertisment

बच्चों को समझाएं -  

अपने बच्चों को आप मोबाइल के बारें में अच्छी और बुरी बातें भी समझाएं. बचा जब कुछ गलत करता है तो वो अपने मां बाप की ओर देखता है.  उसके अच्छे के लिए आप उन्हें मोबाइल के साइड एफेक्ट के बारें में भी बताएं. ताकि उन्हें समझ आए कि मोबाइल इस उम्र में हानिकारक है. 

यह भी पढ़ें- Alert ! कहीं आपका Dog भी तो किसी मानसिक परेशानी से नहीं जूझ रहा, जानें कैसे पहचाने

Source : News Nation Bureau

Lifestyle Story mobile addiction kids latest-news-news mobile addiction trending news smart phone addiction mobile phone addiction latest health news trending health news how to stop your phone addiction phone addiction health check
Advertisment