Migraine Treatment: Migraine के दर्द से मिलेगा निजात, ये खूबसूरत फूल है इसका रामबाण इलाज

माइग्रेन का दर्द (migraine problem) बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल होता है. जिसे कम करने के लिए लोग दवाई से लेकर हर घरेलू नुस्खे को आजमाते है. वहीं इस दर्द को कम करने में अपराजिता का फूल भी बेहद फायदेमंद (aparajita flower benefits) होता है.

author-image
Megha Jain
New Update
aparajita flower benefits

aparajita flower benefits( Photo Credit : istock)

Advertisment

माइग्रेन का दर्द बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल होता है. जिसे कम करने के लिए लोग दवाई से लेकर हर घरेलू नुस्खे को आजमाते है. लेकिन, चलिए आज आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताते है जिसके बारे में सुना हम सबने है. लेकिन, उसके फायदे नहीं पता है. जी उस फूल का नाम अपराजिता  (aparajita flower benefits) है. ये फूल घरों में लगाया जाता है और देखने में बहुत अच्छा लगता है. घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग ज्यादातर इस फूल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, ये फूल देखने में तो सुंदर होता ही है लेकिन, साथ ही इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते है. आयुर्वेद में अपराजिता के कई गुण बताए गए हैं. सफेद और नीले रंग के फूलों वाला अपराजिता हेल्थ के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. आपको बता दें कि वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने में अपराजिता (aparajita benefits) बहुत मदद करता है. लेकिन क्या आपको पता है ये माइग्रेन (migraine) के लिए भी कितना बेनिफिशियल है.

यह भी पढ़े : Heart Care Tea: Heart Disease का खतरा हो जाएगा कम, जब बनाकर पिएंगे ये चाय फायदेमंद

आपको बता दें कि अपराजिता में एंटी-इंफ्लेमेटरी के अलावा एंटी-बैक्टीरियल और दर्दरोधी क्वालिटीज होती है. जिसकी वजह से ये बॉडी और खासकर सिर के दर्द को दूर करने की इसमें कैपेसिटी होती है. आज हम आपको बता दें कि अपराजिता के इस्तेमाल से माइग्रेन (migraine pain relief) को आप कैसे घर बैठे दूर कर सकते हैं.

अपराजिता की जड़
माइग्रेन से आराम पाने के लिए आप अपराजिता की जड़ को इस्तेमाल किया जा सकता है. आप अपराजिता की जड़ को अच्छी तरह से पीस कर इसका पेस्ट बना लें. फिर इसमें थोड़ा-सा सोंठ पाउडर मिला लें. इसके बाद इस तैयार मिक्सचर को अपने सिर पर लगाने से आपको राहत (migraine pain relief) महसूस होगी. 

यह भी पढ़े : Foods For Healthy Hair: लंबे, घने और खूबसूरत बाल होंगे हासिल, इन Food Items को जब करेंगे डाइट में शामिल

अपराजिता की पत्तियों का इस्तेमाल करें
माइग्रेन (migraine treatment) और सिरदर्द से राहत पाने के लिए अपराजिता के पत्ते भी कारगार हैं. आप सबसे पहले पत्तियों को छोकर पील लें. फिर इसमें 1 बूंद अदरक का रस मिलाएं और फिर इसके पेस्ट को अपने सिर में लगा लें. इससे आपको बहुत जल्द दर्द से राहत मिलेगी.

अपराजिता के फूल की चाय
माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपराजिता के फूलों की चाय बनाकर तैयार करें. इसे पीने से थकान भी दूर होती है. इस चाय को बनाने लिए आप 1 कप पानी लें फिर इसमें 1 चम्मच नीची और 2 अपराजिता के फूल (aparajita flower tea benefits) डालें और अच्छे से उबालकर छानकर पी लें.

यह भी पढ़े : Work From Home Tips : बॉडी का दर्द हो जाएगा छूमंतर, बैठे-बैठे करें ये Stretching Exercises निरंतर

सफेद फूलों का लगाएं
अपराजिता के फूलों से सिरदर्द और माइग्रेन की प्रॉब्लम (migraine problem ) को आसानी से दूर किया जा सकता है. आप दर्द को दूर करने के लिए अपराजिता के सफेद फूलों को पीस लें. फिर इसमें थोड़ा-सा चंदन पाउडर मिलाएं, फिर से मिक्सचर वाले पेस्ट को अपने सिर पर लगाएं, इससे आपको फर्क खुद महसूस होने लगेगा.  

health tips migraine treatment Migraine Problem migraine headache symptoms aparajita flower benefits aparajita benefits aparajita tea benefits migraine pain relief benefit of aparajita flower aparajita flower benefits in hindi medicinal benefits of aparaj
Advertisment
Advertisment
Advertisment