Advertisment

कचोरी में निकली छिपकली , चिकित्सा विभाग की टीम कर रही है जांच

आधी कचोरी खाने के बाद छिपकली निकली. तुरंत रावत मिष्ठान के मैनेजर को शिकायत दी. सूचना देने पर मैनेजर ने गलती मानते हुए बाकी कचोरी की बिक्री रोक दी

author-image
Nandini Shukla
New Update
food

चिकित्सा विभाग की टीम कर रही है जांच( Photo Credit : file photo)

Advertisment

शहर की फेमस रावत कचोरी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार से सुबह 12 बजे कचोरी ली थी. आधी कचोरी खाने के बाद छिपकली निकली. तुरंत रावत मिष्ठान के मैनेजर को शिकायत दी. सूचना देने पर मैनेजर ने गलती मानते हुए बाकी कचोरी की बिक्री रोक दी और आगे से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा को भी इसकी सूचना दी. शर्मा ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर नरेश को  कार्रवाई करने के लिए बोला है.  मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा केस आए सामने, 3 की मौत

इसके पहले अहमदाबाद से भी बर्गर में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था. जब वह कड़रनक पीने लगे तब आधी कोल्डड्रिंक में छिपकली पाई गई थी. टीम जांच में लगी है. इससे पहले हथरस से नमकीन के पैकेट में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था. जहाँ पोइलिस तेजी से जांच पड़ताल में लगी थी.  जल्द ही इस मामले में एक्शन लिया जायेगा. जानकारों की माने तबतक बेहतर यही है कि जो भी खाएं सावधानी जांच पड़ताल करके ही खाएं. ऐसे किसी भी दूकान या खुले जहाज से खाने का सामान न लें. 

यह भी पढ़ें-  Agnipath scheme: IAF ने किया भर्तियां खोलने का ऐलान, 24 जून से शुरू होगा प्रोसेस

Source : Lal Singh Fauzdar

Healthy Lifestyle Tips healthy habits healthy recipes
Advertisment
Advertisment
Advertisment