शरीर के इस हिस्से में दर्द से परेशान? सावधान.. हो सकती हैं गंभीर बीमारियां

कमर के निचले हिस्से में अक्सर दर्द रहता है, तो सावधान... ये दरअसल कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. चलिए जानते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
lower-back-pain

lower-back-pain( Photo Credit : social media)

Advertisment

क्या आप भी कमर के लोअर बॉडी पार्ट में हो रहे दर्द से परेशान हैं? दरअसल ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. दरअसल ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें इस तरह के दर्द की शिकायत रहती है. हम ये सोच कर इसे नजरअंदाज कर देते हैं कि, शायद ये गलत तरह से सोने की वजह से है और खुद-ब-खुद सही हो जाएगा, मगर अगर समय रहते इसका इलाज नहीं हुआ, तो ये गंभीर रूप ले सकता है. आइये इस तरह के दर्द से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानें...

इसलिए होता है दर्द

1. अर्थराइटिस

अर्थराइटिस जैसी बीमारी भी कमर के लोअर पार्ट में दर्द की वजह बन सकती है. दरअसल इस तरह की बीमारी में गठिया की वजह से रीढ़ की हड्डी सिकुड़ने लगती है, जिसे मेडिकल की भाषा में स्पाइनल स्टेनोसिस कहते हैं. ये दर्द कुछ ऐसा होता, जो आपको बहुत परेशान करता है. न आप सही तरह से कोई काम कर सकते हैं, न ही आराम कर सकते हैं. ऐसे में बिना समय गवाएं आपको फौरन इसके लिए डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

2. डिस्क में गड़बड़ी

डिस्क की गड़बड़ी भीषण दर्द की वजह बन सकती है. असल में डिस्क, रीढ़ की हड्डियों के बीच कुशन नुमा होती है. जो शरीर को बैलेंस देती है, हालांकि जब डिस्क के अंदर का कार्टिलेज  ऊभर जाता है, तो इसकी टूटने की संभावना बढ़ जाती है, जो वहां मौजूद तंत्रिकों पर दबाव बनाती है. ऐसी स्थिति में ऊभरी या फटी हुई डिस्क, पीठ दर्द की एक मुख्य वजह बनती है. ऐसे में जब आपको लगातार, इस तरह का दर्द हो, तो फौरन डॉक्टर को जाकर दिखाएं. 

3. ऑस्टियोपोरोसिस

ऑस्टियोपोरोसिस भी काफी खतरनाक बीमारी है. इसमें कमर के लोअर बॉडी पार्ट में आप बेइंतहा दर्द महसूस करेंगे. इसमें आपकी हड्डियां धीरे-धीरे खोखली होने लगती है, जिस वजह से आपकी बैक में काफी ज्यादा दर्द होता है. अगर आप भी इस तरह की स्थिति से परेशान हो, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. 

Source : News Nation Bureau

Health Hindi News lower back pain causes cause of lower back pain
Advertisment
Advertisment
Advertisment