Advertisment

कॉर्पोरेट लाइफ में बढ़ता खराब मानसिक स्वास्थ्य का जोखिम... एक क्लिक में जानें जरूरी बातें

एक हालिया अध्ययन का दावा है कि भारत में हर दो में से एक कॉर्पोरेट कर्मचारी पर मानसिक स्वास्थ्य समस्या जोखिम है, ऐसे में इसपर ध्यान देना जरूरी है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            4

mental-health( Photo Credit : news nation)

भारत में हर दो में से एक कॉर्पोरेट कर्मचारी को हो सकता है मानसिक स्वास्थ्य समस्या का जोखिम. ये दावा है एक हालिया अध्ययन का. साथ ही इस अध्ययन में बताया गया है कि पुरुष कर्मचारियों की तुलना में महिला कर्मियों में किसी न किसी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य समस्या का जोखिम अधिक है. ध्यान दो कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां किसी भी उम्र, लिंग वाले व्यक्ति को प्रभावित कर सकती हैं, ऐसे में हम सभी को ही मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. वहीं खासतौर पर कॉर्पोरेट कर्मचारी के तो कार्यात्मक उत्पादकता पर इसका असर पड़ता है. इस तरह की परेशानी आगे चल कर कई गंभीर बीमारियों में तबदील हो सकती है, लिहाजा आगे इससे जुड़ी और कई बाते जानते हैं... 

Advertisment

मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे कॉर्पोरेट कर्मचारी  

आठ भारतीय शहरों और ई-कॉमर्स, एफएमसीजी सहित 10 क्षेत्रों के 3,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर हुए सर्वेक्षण में मालूम चला कि हर 2 में से एक कॉर्पोरेट कर्मचारी खराब मानसिक स्वास्थ्य के उच्च जोखिम में है. साथ ही ये भी मालूम चला कि इसी के चलते पिछले साल लगभग 10 में से आठ कर्मचारियों ने मानसिक थकावट के चलते, कम से कम दो सप्ताह के लिए काम छोड़ दिया था. कॉर्पोरेट कर्मचारियों का मानना है कि धीरे-धीरे इस कारण वर्क-लाइफ बैलेंस काफी खराब हो गया है.

विशेषज्ञों का क्या है कहना?

Advertisment

मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि युवाओं में बढ़ रही मानसिक स्वास्थ्य की समस्या काफी चिंताकारक है. क्योंकि इसका असर सीधे तौर पर कई बीमारियों का खतरा बनती है. वहीं लोगों की कॉर्पोरेट लाइफ में अब भी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कलंक का भाव है, जिस वजह से कर्मचारी अपनी परेशानी एक-दूसरे से साझा नहीं कर पाते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ऑफिस में सपोर्टिव माहौल बनाया जाए, तो चिंता और अवसाद से जूझ रहे कॉर्पोरेट कर्मचारियों की मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी. 

Source : News Nation Bureau

work environment and mental health stress and anxiety in office worker what causes poor mental health in the workplace mental health in correctional office indian employees mental health Mental health problems mental health disorders
Advertisment
Advertisment