Monkeypox: पूरी दुनिया में कहर परपा चुके कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स ( Monkeypox in India ) को लेकर खौफ का माहौल है. भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 8 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि केरल में मंकीपॉक्स की वजह से एक शख्स की जान जा चुकी है. भारत मंकीपॉक्स (monkeypox) के मामले में सतर्कता बरत रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि को पत्र लिखकर यह तय करने को कहा है कि इस बीमारी से जुड़े लक्षणों वाले यात्रियों को विमान में बैठने न दें. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की। pic.twitter.com/SFi5hNRSpN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
क्या करें-
- मंकीपॉक्स के मरीज को अन्य लोगों से अलग रखें
- हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें
- हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें
- आसपास किसी संक्रमित व्यक्ति के होने पर मास्क व ग्लव्ज पहनें
क्या न करें-
- मंकीपॉक्स संक्रमित के संपर्क में आए लोगों से दूरी बनाकर रखें. उनके साथ बिस्तर और तौलिया आदि शेयर न करें
- संक्रमित लोगों के कपड़ों को अन्य लोगों के कपड़ों के साथ न धोएं
- मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर पब्लिक इवेंट्स व सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें
Source : News Nation Bureau