Corona Update: भारत में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना केसों ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. हालांकि देश के सभी राज्यों में कोरोना की रोकथाम के पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं, बावजूद इसके कोविड का संक्रमण बजाए कम होने और ज्यादा फैलता जा रहा है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसको एक चुनौती के रूप में देख रहे हैं. पिछले 24 घंटे के बात करें तो देश में कोरोना के 12,193 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है. हालांकि खतरे की बात यह है कि इस दौरान 42 संक्रमितों की मौत हो गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Mumbai: सेक्स रैकेट में शामिल इस अभिनेत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धंधे में ये भी शामिल...
देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत
केंन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 10 हजार 765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि देश में बीते एक दिन में आए कुल कोरोना केसों में से 75 सौ केस अकेले 5 राज्यों से ही आए हैं. इन राज्यों में केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में शामिल है. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से केरल कोरोना प्रभावित राज्यों की लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में 2413 नए केस मिले हैं. केरल में इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई. अभी यहां 18,143 सक्रिय केस हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश? जानें मौसम का हाल
क्या कहती है स्वास्थ्य विभाग की कोरोना रिपोर्ट-
- 19 अप्रैल को 12 हजार 591 केस दर्ज किये गए
- 18 अप्रैल को 10,542
- 17 अप्रैल को 7,633
- 16 अप्रैल को 9,111
- 15 अप्रैल को 10,093
- 14 अप्रैल को 10,753 मामले दर्ज
HIGHLIGHTS
- भारत में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना केसों ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है
- ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसको एक चुनौती के रूप में देख रहे हैं
- पिछले 24 घंटे के बात करें तो देश में कोरोना के 12,193 मामले सामने आए हैं