Advertisment

Corona: भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 18 हजार से अधिक केस

भारत में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 18,257 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,28,690 तक पहुंच चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus

देश में बीते 24 घंटे में 18 हजार से अधिक नए मामले( Photo Credit : ani)

Advertisment

भारत में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 18,257 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,28,690 तक पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की सकारात्मकता दर 4.22 प्रतिशत हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 14,553 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के हालिया आंकड़े पिछले दिनों के मुकाबले में थोड़े कम हैं. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 18,840 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक  कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,25,428 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कुल 14,553 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. इससे रिकवरी रेट  98.50 प्रतिशत है.

देश में सक्रिय मामले इस समय 1.28 लाख है. कोरोना के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के  हिसाब पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत है. एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 4,32,777 नमूनों की जांच की गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत का वैक्सीन कवरेज 198 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुका है. 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों को 3.74 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक और 2.51 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई है. वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को 6.06 करोड़ से ज्यादा खुराक और 4.95 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मी को 4.27 करोड़ से ज्यादा बूस्टर डोज दिए गए हैं.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा कि भारत में कोविड-19 के एक नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की जानकारी मिली है. इस नए वेरिएंट पर डब्ल्यूएचओ नजर बनाए हुए है.

Source : News Nation Bureau

corona-cases new coronavirus cases New Corona Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment