National Doctor’s Day 2024: चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, क्योंकि ये लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं. चिकित्सा को नोबल पेशे के रूप में जाना जाता है. समाज में इन्हें फरिश्ते का दर्जा दिया गया है. चिकित्सकों को हमारे समाज का सुपरहीरो भी कहा जाता है. कोरोना महामारी से लेकर किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संकट में डॉक्टर्स समाज के लिए ढाल बनकर खड़े रहे हैं. डॉक्टर्स के प्रति सम्मान जताने के लिए हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस साल नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम है 'हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स' . यह थीम डॉक्टर्स द्वारा लाखों लोगों की जान बचाने पर जोर देती है. साथ ही, अपने काम के प्रति हमेशा समर्पित रहने पर भी ध्यान देती है.
क्यों मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे ?
देश हर साल 1 जुलाई को डॉ. विधान चंद्र रॉय की जयंती पर डॉक्टर्स डे मनाता है. डॉ. रॉय (1882-1962) स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ के होने के साथ ही देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक थे. खास बात यह है कि उन्होंने महात्मा गांधी के डॉक्टर के रूप में भी काम किया और वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी चुने गए. इस दिन हम डॉक्टरों द्वारा किए गए अमूल्य कार्य को मान्यता देते हैं और उनकी सेवा के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं. हेल्थ केयर और पब्लिक हेल्थ सेक्टर में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है. डॉ विधान चंद्र रॉय की बर्थ एनिवर्सी मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई को 1991 में नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में घोषित किया गया था. इस दिन कई जगह पर फ्री-चेक अप्स कैंप्स, कॉन्फ्रेंस और फेसिलेशन सेरेमनी होस्ट की जाती है.
ये है डॉक्टर्स डे काे मनाने का उद्देश्य
यह दिन डॉक्टरों की कठिन मेहनत और उनके योगदान को मान्यता देने का अवसर है. इस दिन को मनाने का एक उद्देश्य मेडिकल प्रोफेशन के महत्व और इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. इसके अलावा, डॉक्टरों के साथ-साथ नर्स, मेडिकल स्टाफ और हेल्थ सर्विस में लगे अन्य सभी लोगों की सेवा और समर्पण की सराहना करने का दिन है.
डॉक्टर्स डे के दिन आप इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दें सकते हैं
1. जब आंसू होते हैं, तो आप कंधा होते हैं,
जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं,
जब हादसा होता है, तो आप उम्मीद होते हैं.
2. सच कहते हैं जीवन जीना एक कला है
कई बार मौत के करीब से
आपको वापस लाने वाला डॉक्टर
उसकी सही कीमत बता जाता है.
3. दवाइयां बीमारियों को ठीक करती हैं,
लेकिन सिर्फ डॉक्टर्स ही मरीजों का इलाज कर सकते हैं.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
4. भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते,
इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया.
5. सच, सच बताओ,
किस किस के साथ ऐसा हुआ है,
कि दवा से ज्यादा,
किसी डॉक्टर की मुस्कराहट ने असर दिखाया हो.
6. उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं
जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और
उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं.
Source : News Nation Bureau