Advertisment

'कार्बोहाइड्रेट' मलेरिया टीके को बना सकता है ज्यादा असरदार, जानें कैसे

मलेरिया के टीके के सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। इस नए शोध का लक्ष्य मलेरिया के टीके में सुधार करना है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'कार्बोहाइड्रेट' मलेरिया टीके को बना सकता है ज्यादा असरदार, जानें कैसे

मलेरिया का टीका (फाइल फोटो)

Advertisment

मलेरिया के टीके के सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है एक अंतर्राष्ट्रीय शोध दल ने कहा है कि मलेरिया फैलाने वाले परजीवी के बाहरी हिस्से में मौजूद कार्बोहाइड्रेट मच्छरों और मनुष्य को संक्रमित करने की उसकी क्षमता में एक अहम भूमिका निभाता है।

शोध के निष्कर्ष सुझाते हैं कि इससे मलेरिया के सबसे घातक रूप प्लाजमोडियम फाल्सीपरम मलेरिया से लोगों को बचाने के लिए उपलब्ध एकमात्र टीके में सुधार किया जा सकता है।

शोध दल ने पाया कि मलेरिया परजीवी अपने प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को मजबूत और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए जोड़ता है और यह प्रक्रिया इस परजीवी के जीवन चक्र को पूरा करने के लिए बेहद जरूरी होती है।

और पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा स्ट्रोक और हार्ट अटैक के कारण होती है मौत, जानें इसके लक्षण

आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के पार्कविले स्थित वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट से जस्टिन बोडे ने कहा, 'प्रोटीन के साथ काबोहाइड्रेट को जोड़ने की परजीवी की इस क्षमता में बाधा लिवर के संक्रमण और इस संक्रमण के दूसरे मच्छर तक पहुंचने की प्रक्रिया को रोकती है, जिससे परजीवी को इस हद तक कमजोर हो जाता है कि वह शरीर में जीवित नहीं रह सकता।'

वाल्टर एंड एलिजा हॉल इंस्टीट्यूट से एथान गोर्डाड-बोर्गर ने बताया, इस शोध में हमने पाया कि टीके में अगर यह कार्बोहाइड्रेट मिला दिया जाए तो ज्यादा कारगर टीका बनाया जा सकता है।

इस नए शोध का लक्ष्य मलेरिया के टीके में सुधार करना है। यह शोध 'नेचर कम्युनिकेशंस' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

और पढ़ें: त्वचा और बालों की समस्या को दूर करता है नीलगिरी का तेल

Source : IANS

Malaria carbohydrate
Advertisment
Advertisment
Advertisment